भारत

जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जा रहे प्रधानमंत्री, निर्यात बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री 15-16 दिसंबर को जॉर्डन, 16-17 दिसंबर को इथियोपिया और 17-18 दिसंबर को ओमान में रहेंगे

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 09, 2025 | 10:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरे का मुख्य आकर्षण ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर तथा अन्य दोनों देशों के साथ कई महत्त्वपूर्ण करार करना शामिल है।

अमेरिका द्वारा अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद अपने निर्यात में विविधता लाने के प्रयासों को रेखांकित करने के लिए सरकार ने मंगलवार को प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों को मैदान में उतारा। प्रधानमंत्री 15-16 दिसंबर को जॉर्डन, 16-17 दिसंबर को इथियोपिया और 17-18 दिसंबर को ओमान में रहेंगे। ओमान में दोनों देश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।

भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा, ‘सरकार द्वारा कुछ एफटीए करने, कई अन्य पर काम जारी होने और निर्यात में विविधता लाने के उपायों के कारण देश के निर्यात में इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के बीच 4.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’

First Published : December 9, 2025 | 10:06 PM IST