भारत

PM Modi’s France visit: AI शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मैक्रों के साथ करेंगे चर्चा, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

पेरिस में AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किए जाने से पहले आयोजित स्वागत रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 11, 2025 | 9:57 AM IST

PM Modi’s France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार (10 फरवरी) को देर रात फ्रांस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अपने फ्रांस पहुंचने की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘‘थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं। यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो AI, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।’’

PM Modi आज AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आज (11 फरवरी) ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। मोदी ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा, ‘‘मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और ग्लोबल टेक सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से इनोवेशन और व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई टेक्नोलॉजी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे।’’ मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे।

Emmanuel Macron ने गले लगाकर PM Modi का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किए जाने से पहले आयोजित स्वागत रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई।’’ रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की।’’

Also read: Elon Musk का 97.4 अरब डॉलर में OpenAI खरीदने का ऑफर; Altman ने दिया करारा जवाब, बोले- आप चाहें तो हम X जरूर खरीद लेंगे

भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से PM Modi का स्वागत किया

इससे पहले, प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा, ‘‘पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया। हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया।

फ्रांस दौरे पर PM Modi इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

बुधवार (12 फरवरी) को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक (Mazargues War Cemetery) का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) का उद्घाटन करेंगे। मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published : February 11, 2025 | 9:57 AM IST