प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे देश के देश में सबसे तेज चलने वाली 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों के चलने से 11 राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और धार्मिक स्थलों पर जाना और भी आसान हो जाएगा।
PM मोदी इन वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली यानी ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से कनेक्ट होकर हरी झंड़ी दिखाएंगे। PMO (पीएम कार्यालय) की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वंदे भारत ट्रेनों के लॉन्च से जिन राज्यों को फायदा होगा उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज जिन नई ट्रेनों को लॉन्च करने जा रहे हैं। उनमें एक खासियत भी है। जिसके बारे में आपको आगे जानकारी मिलेगी। पहले देखें इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट
भारत के कई राज्यों में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटे की है। हालांकि यह निर्धारित किया गया है कि ये ट्रेनें 130 किमी/घंटे की ही रफ्तार से दौड़ेंगी यानी इन पर 130 किमी/घंटे का कैप लगाया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ट्रेनों की औसत स्पीड महज 83 किलोमीटर प्रति घंटे ही है।
आज PM मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने जा रहे हैं उनकी स्पीड इन ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होगी और इससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी।
ये वंदे भारत ट्रेनें अबतक की सभी वंदे भारत ट्रेनों की स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ देंगी और सबसे तेज रफ्तार से दौड़ेंगी। रूट पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन के मुकाबले, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तेज होगी।
हैदराबाद-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से ज्यादा समय आपका बचा देगी और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से ज्यादा समय की बचत करेगी।
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे की बचत करेंगी वहीं, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे का समय आपका औऱ बचा देगी।
PMO की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘देश भर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इसके अलावा, विजयवाड़ा – चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा रूट से संचालित होगी और तिरूपति तीर्थयात्रा केंद्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
PMO ने कहा, ‘इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत करेगी।’
अभी तक तल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच नहीं है। इसमें बेठने के लिए ही CC और EC की सुविधा होती है। लेकिन, भारतीय रेलवे साल 2024 की शुरुआत में ही वंदे भारत की स्लीपर कोच भी लॉन्च करने जा रही है। कई पैसेंजर ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाते जिसको लेकर रेलवे यह सुविधा लेकर आ रही है।
12 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है, जो 2024 की शुरुआत में कम दूरी के लिए चलाई जाएगी।
बाद में, सेमी हाई स्पीड की इस श्रृंखला में और भी ट्रेनें शामिल की जाएंगी, जिनको 31 अक्टूबर तक लॉन्च किया जाएगा औऱ इसमें कोच की संख्या भी बढ़ाकर 22 कर दी जाएगी।