PM Modi | Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के मुदुमलाई में थेप्पक्कडू हाथी शिविर का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने हाथियों की देखभाल करने वाली बेली और बोम्मन से बातचीत की, जो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले वृत्तचित्र में नजर आए थे।
मोदी ने दंपति से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने बाघ अभयारण्य का भी कुछ देर दौरा किया। मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया। बाद में उन्होंने बेली और बोम्मन के साथ बातचीत की। दोनों ऑस्कर पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में नजर आए थे।
मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘अद्भुत शख्सियत बोम्मन और बेली के साथ ही बोम्मी और रघु (हाथी के बच्चों) से मिलकर खुशी हुई।’ मोदी ने दंपती और हाथी के बच्चों के साथ की अपनी तस्वीरें साझा की हैं।