प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रामचरितमानस समेत कई हिंदू धर्मग्रंथों के उद्धरणों की मिसाल देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने देश में सुशासन सुनिश्चित करने की कोशिश की है और साथ ही लोगों के कल्याण के लिए संग्रह की गई कर राशि को खर्च कर वास्तव में रामराज्य की भावना का ही पालन किया है।
आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया और उन्होंने कर अधिकारियों को भगवान राम की जिंदगी से प्रेरणा लेने के लिए कहा। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश ‘राम भक्ति’ में डूबा हुआ है।
प्रधानमंत्री दो दिनों की आंध्र प्रदेश और केरल की यात्रा पर हैं। मोदी ने आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में उन्होंने वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की जहां उन्होंने रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने।
उन्होंने लोगों को कवि तिरुवल्लुवर के खास दिन के मौके पर अंग्रेजी और तमिल में भी शुभकामनाएं दीं। बुधवार को प्रधानमंत्री केरल स्थित गुरुवयूर मंदिर और त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में प्रार्थना करेंगे।
मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों के दौरान कर प्रणाली में कई सुधार लाए गए। पहले अलग-अलग कर प्रणाली हुआ करती थीं जिन्हें आम नागरिकों के लिए समझना मुश्किल होता था। अब रिकॉर्ड स्तर पर कर राजस्व मिल रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी भी हटा दिए गए हैं और गरीबों के कल्याण पर भी इन पैसों को खर्च कर आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किए जा रहे हैं।
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से निकाला गया है जो ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को केरल की यात्रा के दौरान गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। यह दो सप्ताह में उनकी केरल की दूसरी यात्रा थी। फूलों, मालाओं और पार्टी के झंडों के साथ उत्साही भाजपा समर्थकों सहित हजारों लोग केपीसीसी चौराहे से एर्नाकुलम सरकारी अतिथि गृह तक 1.3 किलोमीटर लंबे रोड शो मार्ग के दोनों ओर कतार में उनके स्वागत के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री सरकारी अतिथि गृह में ठहरेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से घंटों पहले ही भीड़ जमा हो गई थी, जिससे शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुए रोड शो के रास्ते में उत्सव जैसा माहौल बन गया। खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर उत्साही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सजे हुए खुले वाहन में उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी थे।
भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से शाम 6.50 बजे नेदुम्बसेरी के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह शाम सात बजे हेलीकॉप्टर से आईएनएस गरुड़ नौसेना बेस स्थित हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए।