भारत

श्रीनगर में PM Gati Shakti रीजनल वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार से

Published by
भाषा
Last Updated- March 17, 2023 | 3:14 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय श्रीनगर में ‘प्रधानमंत्री (पीएम) गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (एनएमपी) मंच का उपयोग कर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार से दो दिन की क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्यशाला, उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा पांच क्षेत्रों- दक्षिण, उत्तर, पश्चिमी, मध्य और उत्तर-पूर्वी में आयोजित की जा रही कार्यशालाओं की पांच श्रृंखलाओं का हिस्सा है।

इसमें कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में ये कार्यशालाएं, परियोजना नियोजन में पीएम गति शक्ति को व्यापक रूप से अपनाया जाना सुनिश्चित करेंगी। इसमें कहा गया है कि यह कवायद पीएम गतिशक्ति एनएमपी के सभी हितधारकों को विचार-विमर्श के लिए एक साथ लाएगी जिसके परिणामस्वरूप राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान होगा।”

इस क्षेत्रीय कार्यशाला में सड़क, रेलवे, दूरसंचार, बिजली, नौवहन, नवीकरणीय ऊर्जा और नागर विमानन समेत विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। इसमें जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब की भी भागीदारी रहेगी।

First Published : March 17, 2023 | 3:14 PM IST