भारत

गुवाहाटी हवाईअड्डे पर जून में यात्रियों की आवाजाही 15 फीसदी बढ़ी

हवाईअड्डा प्रशासन की एक अधिकारी ने कहा कि एलजीबीआई हवाईअड्डे पर जून, 2023 में रिकॉर्ड लगभग पांच लाख यात्रियों की आवाजाही हुई।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 02, 2023 | 4:37 PM IST

गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाईअड्डे पर जून में आवाजाही सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर लगभग पांच लाख यात्री हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह हवाईअड्डा Adani Group के नियंत्रण में है।

हवाईअड्डा प्रशासन की एक अधिकारी ने कहा कि एलजीबीआई हवाईअड्डे पर जून, 2023 में रिकॉर्ड लगभग पांच लाख यात्रियों की आवाजाही हुई, जो पिछले साल जून के आंकड़ों के मुकाबले तेज वृद्धि को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “इनमें से 2.95 लाख यात्रियों ने प्रस्थान किया था जबकि शेष हवाई यात्रा करके यहां पहुंचे थे।”

अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर जून में लगभग 4,000 उड़ानों का आगमन-प्रस्थान हुआ, जो जून, 2022 के आंकड़े से ज्यादा है। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े हवाईअड्डे पर इस साल मई में भी लगभग पांच लाख यात्री पहुंचे। यह बताता है कि कोविड-19 महामारी के बाद हवाई परिवहन में तेजी से सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा, “एलजीबीआई हवाईअड्डा 32 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के साथ पूर्वोत्तर भारत के प्रवेश-द्वार के तौर पर जाना जाता है।” प्रवक्ता ने बताया कि गुवाहाटी से शीर्ष चार गंतव्य दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय गंतव्य सिंगापुर और पारो (भूटान) हैं।

First Published : July 2, 2023 | 4:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)