facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Property tax delhi industry: प्रॉपर्टी टैक्स पर उद्योग को राहत के साथ बोझ भी

Last Updated- April 26, 2023 | 12:00 AM IST
Section 80C deduction can also be available on share investment

दिल्ली के उद्यमियों को प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में बड़ी राहत मिली है। हालांकि इस राहत के साथ उद्योग पर कुछ बोझ भी पड़ने वाला है। दिल्ली नगर निगम (MCD ) ने म्युनिसिपल वैल्यूशन कमिटी (MVC)-5 की सिफारिशों में किराये की औद्योगिक व व्यावसायिक प्रॉपर्टी पर दोगुना प्रॉपर्टी टैक्स, टैक्स दर 37 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश नामंजूर कर दी है। लेकिन खाली व कच्चे स्ट्रक्चर वाली औद्योगिक इकाइयों को अब पहले से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स देना होगा।

किराये की प्रॉपर्टी पर occupancy factor अब 2 की बजाय 1.25 लागू होगा

MVC-5 में गैर आवासीय किराये की प्रॉपर्टी यानी औद्योगिक व व्यावसायिक प्रॉपर्टी पर occupancy factor 2 करने की सिफारिश की गई थी। जिससे उद्यमियों को इस प्रॉपर्टी पर दोगुना प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ता। लेकिन अब एमसीडी ने इस सिफारिश को नामंजूर करते हुए occupancy factor 1.25 कर दिया है। इससे उद्यमियों को दोगुने प्रॉपर्टी टैक्स की मार से तो राहत मिली है। लेकिन इस प्रॉपर्टी पर मौजूदा प्रॉपर्टी टैक्स से 25 फीसदी ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा क्योंकि मौजूदा occupancy factor एक है, जबकि अब यह बढ़कर 1.25 हो जाएगा।

खाली व कच्चा स्ट्रक्चर पर अब ज्यादा देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स

लघु उद्योग भारती की दिल्ली इकाई के सचिव संजय गौड़ ने बताया कि औद्योगिक इकाई के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की गणना में यूज फैक्टर 3 है। लेकिन अगर औद्योगिक इकाई खाली पडी है, तो यह फैक्टर 3 की बजाय 2 हो जाता है। अब एमवीसी-5 के तहत खाली प्रॉपर्टी पर भी यूज फैक्टर 3 ही लागू होगा। जिससे उद्यमियों को खाली प्रॉपर्टी पर अब पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा। एमवीसी-5 के तहत के structure factor में भी बदलाव किए गए हैं। पहले तीन तरह के कच्चा, सेमी कच्चा और पक्का structure factor होते थे और पक्का के लिए structure factor 1, सेमी पक्का के लिए 0.7 और कच्चा के लिए 0.5 होता था। लेकिन अब सेमी कच्चा व कच्चा के लिए एक ही 0.7 structure factor होगा। इस तरह कच्चा स्ट्रक्चर वाली औद्योगिक इकाइयों को पहले से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स देना होगा। गौड़ कहते हैं कि एमवीसी-5 में कुछ बोझ तो डाला गया है, लेकिन किराये की औद्योगिक प्रॉपर्टी पर दोगुना प्रॉपर्टी टैक्स न लगाकर व टैक्स रेट 37 फीसदी न बढाकर बड़ी राहत दी गई है।

First Published - April 26, 2023 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट