भारत के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह | फाइल फोटो
India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते शनिवार को ही सीजफायर का ऐलान हो चुका है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीजफायर की घोषणा की। लेकिन रविवार को भारतीय वायुसेना का एक पोस्ट फिर से सुर्खियों में है। रविवार को भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि यह मिशन अभी भी जारी है।
7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था। यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि इस ऑपरेशन को बहुत सटीकता और पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया। वायुसेना ने यह भी साफ किया कि चूंकि ऑपरेशन अभी चल रहा है, इसलिए जल्द ही इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही, लोगों से अफवाहों और गलत खबरों से बचने की अपील की गई।
बता दें कि बीते शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता करवाया है। लेकिन यह समझौता कुछ ही घंटों में टूट गया। पाकिस्तान ने रजौरी और श्रीनगर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। रविवार शाम को श्रीनगर और बारामूला में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये क्या हो रहा है? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें!” इसके बाद भारत ने फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
हालांकि, अब इलाके में शांति है, लेकिन दोनों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। आने वाले 12 तारीख को दोनों देशों के DGMO बैठक करेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति साफ होगी।