facebookmetapixel
ETF Top Picks: मिरे असेट शेयरखान की पसंद बने ये 10 ईटीएफ, 3 साल में 25% तक की कमाई कराईH-1B Visa: इंटरव्यू रद्द होने पर भारत ने अमेरिका के सामने जताई चिंता, मई 2026 तक टले हजारों अपॉइंटमेंटYear Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामालYear Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्या

Odisha Train Tragedy : 51 घंटे बाद, फिर से ट्रैक पर चलना शुरू हुई ट्रेनें

Last Updated- June 05, 2023 | 11:34 PM IST
Odisha Train Tragedy: After 51 hours, trains started running again on the track
PTI

ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना के बाद रविवार देर रात से रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। दुर्घटना के लगभग 51 घंटे बाद क्षतिग्रस्त रेल पटरियों सहित रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए जरूरी अन्य ढांचे दुरुस्त कर लिए गए। रेल तंत्र दुरुस्त होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अब हमारा ध्यान दुर्घटना में लापता लोगों की खोज-खबर उनके परिवार वालों तक पहुंचाने पर है। हमारा काम अभी समाप्त नहीं हुआ है।’

अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त रेल पटरी की मरम्मत के बाद विशाखापत्तनम बंदरगाह से राउरकेला में इस्पात संयंत्र तक कोयले के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले बॉक्सएन डिब्बे ले जाए गए। इसके तुरंत बाद विपरीत दिशा में पहली रेलगाड़ी चलाई गई जो एक खाली मालगाड़ी थी। तब से इन पटरियों पर कई रेलगाडि़यां गुजर चुकी हैं।

दुर्घटना के लगभग 15-17 घंटे बाद रेल यातायात बहाल करने का कार्य शुरू हुआ था। तीन रेलगाडियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों को मलबा हटाने और मदद पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

भारत के इतिहास में यह सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में एक थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इंटरलॉकिंग मैकेनिज्म के साथ छेड़-छाड़ के कारण यह दुर्घटना हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोग घायल हुए।

रेल मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की है। रेल मंत्री वैष्णव ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा, ‘जिन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई और जो आधिकारिक सूचना हमें प्राप्त हुई है उनके आधार पर रेलवे बोर्ड ने सीबीआई से तहकीकात कराने की सिफारिश की है।’

इस बीच, रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना की जांच में गृह मंत्रालय रेलवे की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल की गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुर्घटना सीधे तौर पर कर्मचारियों की कमी और भारतीय रेल तंत्र की क्षमता पर अत्यधिक दबाव का संकेत दे रही है। केंद्र सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना के मृतकों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने रविवार को बताया कि मंत्रालय ने अब तक 285 मामलों में अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया है और मृतकों एवं घायलों के परिवारों को 3.22 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

First Published - June 5, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट