facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Odisha Train Tragedy : 51 घंटे बाद, फिर से ट्रैक पर चलना शुरू हुई ट्रेनें

Last Updated- June 05, 2023 | 11:34 PM IST
Odisha Train Tragedy: After 51 hours, trains started running again on the track
PTI

ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना के बाद रविवार देर रात से रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। दुर्घटना के लगभग 51 घंटे बाद क्षतिग्रस्त रेल पटरियों सहित रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए जरूरी अन्य ढांचे दुरुस्त कर लिए गए। रेल तंत्र दुरुस्त होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अब हमारा ध्यान दुर्घटना में लापता लोगों की खोज-खबर उनके परिवार वालों तक पहुंचाने पर है। हमारा काम अभी समाप्त नहीं हुआ है।’

अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त रेल पटरी की मरम्मत के बाद विशाखापत्तनम बंदरगाह से राउरकेला में इस्पात संयंत्र तक कोयले के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले बॉक्सएन डिब्बे ले जाए गए। इसके तुरंत बाद विपरीत दिशा में पहली रेलगाड़ी चलाई गई जो एक खाली मालगाड़ी थी। तब से इन पटरियों पर कई रेलगाडि़यां गुजर चुकी हैं।

दुर्घटना के लगभग 15-17 घंटे बाद रेल यातायात बहाल करने का कार्य शुरू हुआ था। तीन रेलगाडियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों को मलबा हटाने और मदद पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

भारत के इतिहास में यह सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में एक थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इंटरलॉकिंग मैकेनिज्म के साथ छेड़-छाड़ के कारण यह दुर्घटना हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोग घायल हुए।

रेल मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की है। रेल मंत्री वैष्णव ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा, ‘जिन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई और जो आधिकारिक सूचना हमें प्राप्त हुई है उनके आधार पर रेलवे बोर्ड ने सीबीआई से तहकीकात कराने की सिफारिश की है।’

इस बीच, रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना की जांच में गृह मंत्रालय रेलवे की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल की गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुर्घटना सीधे तौर पर कर्मचारियों की कमी और भारतीय रेल तंत्र की क्षमता पर अत्यधिक दबाव का संकेत दे रही है। केंद्र सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना के मृतकों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने रविवार को बताया कि मंत्रालय ने अब तक 285 मामलों में अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया है और मृतकों एवं घायलों के परिवारों को 3.22 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

First Published - June 5, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट