भारत

सेमीकंडक्टर और ESDM नीतियों पर नई रिपोर्ट

भारतीय सेमीकंडक्टर परिवेश को बढ़ावा देने के लिए नई रिपोर्ट जारी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 24, 2024 | 11:02 PM IST

देश में सेमीकंडक्टर परिवेश को बढ़ाने के लिए इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) ने अपने पांचवें संस्करण में एक नई रिपोर्ट पेश की है।

‘द 2024 एडिशन ऑफ कंपेंडियम ऑफ सेमीकंडक्टर ऐंड ईएसडीएम पॉलीसीज इन इंडिया’ नाम की इस रिपोर्ट में भारत सरकार और 14 राज्यों द्वारा सेमीकंडक्टर और ईएसडीएम क्षेत्र के लिए लाई गई नवीनतम नीतियों और प्रोत्साहनों को शामिल किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने आईईएसए के विजन समिट 2024 में रिपोर्ट जारी की। फीडबैक एडवाइजी की साझेदारी में तैयार रिपोर्ट का लक्ष्य सरकार, निवेशक, कारोबारी दिग्गज, उद्यमी और देश के ऐसे नीति निर्माताओं के लिए रेडी रेकनर के रूप में काम करना है जिनको निर्णय लेने होते हैं।

First Published : January 24, 2024 | 11:02 PM IST