प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट ने बिहार में मोकामा और मुंगेर के बीच चार लेन का नया हाईवे बनाने की मंजूरी दी। यह हाईवे 82.4 किलोमीटर लंबा होगा और बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर का हिस्सा होगा। इसे बनाने में कुल ₹4,447.38 करोड़ खर्च होंगे।
नई सड़क मोकामा, बरहिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर जैसे शहरों को जोड़ेगी और आगे भागलपुर तक जाएगी। यह इलाका तेजी से औद्योगिक हब बन रहा है। मुंगेर में ऑर्डनेंस फैक्ट्री, जमालपुर में लोकोमोटिव वर्कशॉप और बरहिया में खाद्य पैकेजिंग और वेयरहाउसिंग केंद्र बन रहे हैं। भागलपुर सिल्क उद्योग और लॉजिस्टिक्स हब के लिए जाना जाता है।
नई हाईवे से माल ढुलाई तेज होगी, यात्रा का समय सिर्फ 1.5 घंटे होगा और गाड़ी सुरक्षित चल सकेगी। यहां वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं। इस परियोजना से लगभग 14.83 लाख लोगों को सीधे और 18.46 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। भविष्य में औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ने से और भी नौकरी के मौके बनेंगे।