भारत

NEET UG 2024 Re Exam Results: NTA ने किया री-एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान, संशोधित रैंक लिस्ट जारी; ऐसे देखें स्कोरकार्ड

विवादों से घिरी ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- July 01, 2024 | 10:04 AM IST

NEET-UG Re-Exam Results 2024: पूरे देश में विवादों से घिरी भारत की मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। NTA ने आज संशोधित रैंक लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA को ग्रेस मार्क्स पाए 1563 कैंडिडेट्स का फिर से एग्जाम कराना था, लेकिन परीक्षा में केवल 813 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे। यानी NEET-UG के दोबारा एग्जाम में 48 फीसदी कैंडिडेट्स उपस्थित नहीं हुए थे।

रिजल्ट्स का ऐलान करते हुए NTA ने कहा, ‘अब यह सूचित किया गया है कि NEET (UG) 2024 के सभी कैंडिडेट्स (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड (revised Score Cards ) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर अपलोड किए जा रहे हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।’

कैसे देखें NEET-UG 2024 Revised Score Card

23 जून को दोबारा हुए इस मेडिकल एग्जाम का स्कोर कार्ड देखने के लिए आपको NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे ऊपर ही NEET 2024 Revised Score Card की लिंक दिखेगी। जिसपर क्लिक करते ही आपसे अप्लीकेशन नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालना होगा। इन डिटेल्स को डालते ही आपको अपना रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

NTA ने क्या कहा?

NTA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 23 जून 2024 को री-टेस्ट में उपस्थित हुए 813 अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रोविजनल आंसर की और स्कैन की गई OMR शीट को 28 जून 2024 को पब्लिक नोटिस के माध्यम जारी की गई थी और अभ्यर्थियों से किसी उत्तर पर संदेह की स्थिति में चैलेंज करने को कहा गया था। चैलेंज करने की तारीख 29 जून थी।

कहां से देखें NEET-UG 2024 री-एग्जाम की Answer Key

NTA ने कहा, ‘अभ्यर्थियों की तरफ से मिले चैलेंज को विशेषज्ञों द्वारा वेरिफाई किया गया और विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई आंसर की के अनुसार रिजल्ट्स को फाइनल किया गया। री-टेस्ट की फाइनल आंसर की वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर प्रकाशित कर दी गई है।’

क्यों आज NEET-UG का फिर से जारी हुआ रिजल्ट

NTA ने पांच मई को आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए थे। इन्हीं परीक्षार्थियों की फिर से परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

First Published : July 1, 2024 | 9:07 AM IST