भारत

अगले सप्ताह कमजोर पड़ सकता है मॉनसून, पहुंच गया महाराष्ट्र

अधिकारी ने कहा, ‘मॉनसून में अगले कुछ दिनों तक ठहराव रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी तट को छोड़कर अन्य इलाकों में कम बारिश होगी।’

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 06, 2024 | 9:52 PM IST

दक्षिण भारत के करीब सभी राज्यों में पहुंचने के बाद मॉनसून भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग के दो अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगले सप्ताह मॉनसून कमजोर पड़ सकता है और सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में गर्मियों की बारिश महत्त्वपूर्ण है, जिसकी आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका है। इसकी शुरुआत दक्षिण में 1 जून के आसपास होती है और जुलाई के मध्य तक पूरे देश में मॉनसूनी बारिश होने लगती है। इससे किसानों को धान, मक्का, कपास, सोयाबीन और गन्ने की बोआई में सुविधा मिलती है।

मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा कि दक्षिणी राज्यों में समय से पहले प्रसार के बाद महाराष्ट्र में गुरुवार को मॉनसून पहुंचा। महाराष्ट्र चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है और कपास और सोयाबीन का दूसरा बड़ा उत्पादक है।

मौसम विभाग का कहना है कि 1 जून से शुरुआत के बाद अब तक सामान्य से 7 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून भारत के अन्य इलाकों में बढ़ेगा, लेकिन अगले सप्ताह से यह कमजोर पड़ सकता है।

अधिकारी ने कहा, ‘मॉनसून में अगले कुछ दिनों तक ठहराव रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी तट को छोड़कर अन्य इलाकों में कम बारिश होगी।’

अधिकारी ने कहा कि किसानों को गर्मी की फसल की बोआई शुरू करने के पहले मिट्टी में नमी के उचित स्तर का इंतजार करना चाहिए और उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। दोनों अधिकारियों ने नाम प्रकाशित किए जाने से मना किया, क्योंकि वे मीडिया से बातचीत करने को अधिकृत नहीं हैं।

First Published : June 6, 2024 | 9:52 PM IST