Representative Image
Monkeypox First case in India: दुनिया के कई देशों में पैर पसारने के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) ने भारत में भी दस्तक दे दी है। रविवार को देश में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर जानकारी शेयर की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक युवा पुरुष मरीज, जिसने हाल ही में एमपॉक्स (monkeypox) से जूझ रहे एक देश की यात्रा की थी, को देश में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मामले के रूप में पहचाना गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “मरीज को मंकीपॉक्स के लिए तय किए गए एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है।” हालांकि मंत्रालय ने मरीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
Also read: पैसे रखें तैयार…IPO बाजार में आएगा तूफान, ₹8644 करोड़ जुटाने को 13 कंपनियां ला रहीं इश्यू
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस मामले का विकास NCDC द्वारा पहले किए गए जोखिम मूल्यांकन के अनुरूप है और किसी भी अनुचित चिंता का कोई कारण नहीं है।
देश ऐसे आइसोलेट यात्रा-संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी भी संभावित जोखिम को प्रबंधित करने और कम करने के लिए ठोस उपाय किए गए हैं।