भारत

PMIS Mobile App: पीएम इंटर्नशिप के लिए मोबाइल ऐप आया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया पीएम इंटर्नशिप योजना का मोबाइल ऐप, कंपनियों से की अपील

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- March 17, 2025 | 11:10 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) में आवेदन के लिए एक नया मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने उद्योग जगत से इस योजना में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

वित्त मंत्री ने नए मोबाइल ऐप्लीकेशन को जारी करने के अवसर पर कहा, ‘मैं उद्योग जगत से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आगे आकर इस योजना में हिस्सा लें। हमारे युवाओं को अधिक भरोसा देने की जरूरत है।’

सीतारमण ने कहा कि पीएमआईएस खासतौर पर छोटे व मझोले शहरों के युवाओं को नौकरी बाजार को समझने में मदद करती है। उद्योग जगत इस योजना में हिस्सा लेकर देश और अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकता है। अभी पीएमआईएस योजना का दूसरा प्रायोगिक दौर जारी है। वित्त मंत्री ने बताया कि 325 कंपनियों ने करीब 1,18,000 इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराए हैं। अभी देश के सभी 735 जिलों में यह योजना उपलब्ध है।

कॉरपोरेट  मामलों के मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि दूसरे प्रायोगिक चरण में जबरदस्त सहभागिता हुई। इस चरण में करीब 1,15,000 आवेदन पंजीकृत हुए हैं और कुल 2,40,000 आवेदन हासिल हुए।

उन्होंने बताया, ‘सरकार शीर्ष 500 कंपनियों से परे जाकर इस योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसके लिए उनके तीन वर्ष के औसत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च को आधार बनाया जाएगा। कई कंपनियां इस योजना में कई कारणों से हिस्सा नहीं ले पाई थीं जैसे कि वे घाटे में थीं। करीब 49 कंपनियां ऐसी पीएमआईएस में भाग लेने के लिए सरकार के संपर्क में हैं, जो देश की शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल नहीं हैं।’

First Published : March 17, 2025 | 11:10 PM IST