facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

पंजाब में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे: मंत्री बलजीत कौर

मंत्री ने कहा कि नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के अलावा, मौजूदा भवनों का नवीकरण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

Last Updated- June 28, 2023 | 5:39 PM IST
anganwadi

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलेगी।

उन्होंने कहा कि 6,000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी की जाएगी। मंत्री ने कहा कि नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के अलावा, मौजूदा भवनों का नवीकरण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 8.2 करोड़ रुपये का मानदेय भी कुछ दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। उन्होंने यहां से 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक वृद्धाश्रम में एक समारोह में ये बातें कहीं।

मंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार राज्य में बच्चों, महिलाओं और वृद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं, विशेषकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण और आंगनवाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

First Published - June 28, 2023 | 5:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट