भारत

‘मास्क अप’: पीएम मोदी ने Corona के नए वेरिएंट के खतरे के बीच दिए निर्देश

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 23, 2022 | 10:42 AM IST

प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी ने चीन और अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में Coronavirus के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की। उन्होंने लापरवाही के प्रति आगाह किया है। साथ ही मास्क पहनने और प्रिकॉशन डोज लेने की भी सलाह दी।

पीएम मोदी ने अधिकारियों से विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी सिस्टम को और मजबूत करने को कहा। पीएम ने निर्देश दिए है कि सभी राज्य कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि सभी राज्य ऑक्सिजन सिलिंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त रखें। सके अलावा, पीएम मोदी ने टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया।

बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

पीएमओ के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि पीएम को जानकारी दी गई कि 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। औसत दैनिक केसलोड 153 तक गिरा है और वीकली पोजिटिविटी रेट 0.14% तक हो गया है।

बता दें कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमरीका में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार कोरोना को लेकर फिर से सक्रिय हो गई है। इस सिलसिले में सरकार ने बुधवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने भी बैठक से पहले संसद में देश में कोरोना की ताजा स्थिती को लेकर बयान भी दिया और कहा कि देश में अभी हालात नियंत्रण में है और वैश्विक स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के जोखिम को कम करने के लिए सभी विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू किया जाएगा।

First Published : December 23, 2022 | 10:42 AM IST