मुंबई समेत राज्यभर के नवरात्रि के औचित्य पर रास डांडिया का आयोजन करने वाले आयोजकों को इसमें शामिल होने वाले लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। राज्य के सभी दांडिया आयोजकों को इस साल आयोजन स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और एम्बुलेंस तैनात रखना अनिवार्य करने के सरकार की तरफ निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में नवरात्रि के अवसर पर नौं दिन बड़े पैमाने पर रास डांडिया का आयोजन किया जाता है। कई बार राजनितिक दलों के द्वारा भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उसमें आयोजकों की ओर से कई बार प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा भले ही उपलब्ध कराई जाती हो, लेकिन इस ओर कुछ आयोजक अनदेखी करते है तथा ध्यान नहीं देते। इसलिए डांडिया का आयोजन करते समय प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और आयोजन स्थल पर सभी सुविधाओं से लैस, ऐसी एम्बुलेंस तैनात रखना अनिवार्य करने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए है।
Also read: Maharashtra: नवरात्रि एवं छठ पूजा के लिए तैयार बाजार, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई अधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि कई बार लोग रास डांडिया खेलते समय उसमें पूरी तरह से डूब जाते है। कभी-कभी दिल पर अतिरिक्त तनाव आकर दिल का दौरा पड़ने जैसी घटनाएं भी इसके पहले हुई है। साथ ही अनेक जीवनशैली संबंधित विकारों के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसलिए किसी भी प्रकार की आपात की स्थिति का निर्माण होने पर उक्त व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस बार मुख्यमंत्री ने ऐसी सुविधा सभी आयोजकों को उपलब्ध कराने के निर्देश राज्य के सभी जिलाधिकारियों को दिए है।