मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

MP Global Investors Summit: सोमवार से होगा शुरू, पहले दिन PM मोदी का संबोधन, कई शीर्ष उद्योगपति लेंगे भाग

MP Global Investors Summit में 200 से अधिक भारतीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारी तथा इतनी ही वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की सूचना है।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- February 23, 2025 | 8:20 PM IST

मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) राजधानी भोपाल में सोमवार 24 फरवरी को शुरू हो रहा है। प्रदेश में निवेश जुटाने के लिए हो रहे इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगी जबकि कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मंगलवार 25 फरवरी शाम को होगा।

जीआईएस में 200 से अधिक भारतीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारी तथा इतनी ही वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की सूचना है। साथ ही 20 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर भी कार्यक्रम में आएंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार जीआईएस में जो प्रमुख उद्योगपति और कंपनियां शामिल होने वाले वे हैं, ‘अदाणी समूह के संस्थापक-चेयरमैन गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा, भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन सुनील भारती मित्तल।’

वहीं भागीदारी करने वाली कंपनियों की बात करें तो उपरोक्त कारोबारियों के कारोबारी समूहों के अलावा बोइंग, आईटीसी, हेटिच, डालमिया, फोर्स मोटर्स, पारले, अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट, जेके टायर, शक्ति पंप समेत अनेक कंपनियों के  प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सम्मेलन में शामिल होने के लिए 200 से अधिक भारतीय कम्पनियों के चेयरमैन और एमडी तथा विश्व स्तरीय कम्पनियों के सीईओ आने वाले हैं। साथ ही बीस से अधिक यूनिकॉर्न के संस्थापक और 60 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि समिट में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के अधिकारियों के अनुसार समिट के दौरान पांच अंतरराष्ट्रीय सत्र होंगे। जिसमें ग्लोबल साउथ देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों पर केंद्रित सत्र, पार्टनर देशों के विशेष सत्र शामिल हैं। विभागीय सम्मेलन, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई स्टार्टअप, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश पर होंगे। सेक्टोरल सेशन में फार्मा और मेडिकल डिवाइस, परिवहन और लॉजिस्टिक, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण और कौशल विकास पर चर्चा की जाएगी।

First Published : February 23, 2025 | 8:17 PM IST