मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

Interview: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने दिया बयान, GSDP को 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

Chhattisgarh CM Interview: 'हमने इनमें से कई गारंटी के अपने वादे को पूरा किया है। इनमें ऐसे वादे शामिल हैं जिनके लिए हम तत्काल कदम उठा सकते थे। बाकी पर काम जारी है।'

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- July 29, 2024 | 10:43 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में अर्चिस मोहन से बातचीत में कहा कि पिछले 7 महीनों के दौरान उनकी सरकार ने कई ‘मोदी की गारंटी’ को लागू किया है। पेश हैं मुख्य अंश:

भाजपा ने पिछले साल विधान सभा चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ का वादा किया था। उन वादों की मौजूदा स्थिति क्या है?

हमने इनमें से कई गारंटी के अपने वादे को पूरा किया है। इनमें ऐसे वादे शामिल हैं जिनके लिए हम तत्काल कदम उठा सकते थे। बाकी पर काम जारी है। सरकार ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 18 लाख मकानों की घोषणा करने का निर्णय लिया। पिछली कांग्रेस सरकार ऐसा करने में विफल रही थी। हमने महिलाओं के लिए महतारी वंदना योजना लागू की है और अब तक इसकी पांच किस्तें जमा कर दी हैं। हमने 13 लाख किसानों को 3,716 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने का अपना वादा भी पूरा किया है। राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1.45 करोड़ टन धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोक सभा सीटों में से 10 पर जीत हासिल की और वोट शेयर 52.65 फीसदी तक बढ़ाया।

खनन भूमि एवं खदानों पर कर लगाने के राज्यों के अधिकार पर सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश का छत्तीसगढ़ पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

सर्वोच्च न्यायालय का आदेश महत्त्वपूर्ण है। इससे छत्तीसगढ़ की आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी। मगर मैं इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय इससे संबंधित मुद्दे (खनिज एवं खदानों पर केंद्र द्वारा अब तक लगाए गए करों की वसूली के मुद्दे पर) पर 31 जुलाई को सुनवाई करेगा।

पिछली सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन योजना के बारे में क्या कहेंगे?

मेरी सरकार योजना का अध्ययन कर रही है। हम वही करेंगे जो सभी हितधारकों के लिए सबसे अच्छा होगा। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहे, मगर वित्तीय स्थिरता भी बनी रहे।

नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को हासिल करने में राज्यों की भूमिका पर जोर दिया। आपके दृष्टिपत्र की क्या स्थिति है?

राज्य सरकार सभी हितधारकों से संपर्क कर रही है और अगले 5 साल एवं 25 साल के लिए छत्तीसगढ़ के दृष्टिपत्र तैयार करने के लिए उनसे सलाह ले रही है। इसका विमोचन 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर किया जाएगा। हमारे अधिकारियों ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और कारोबारियों सहित समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया है। छत्तीसगढ़ के लिए हमारे रोडमैप में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, औद्योगिक विकास एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार और बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए आर्थिक विकास का लक्ष्य क्या है?

छत्तीसगढ़ का मौजूदा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 5.05 लाख करोड़ रुपये है। हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में इसे 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। हमने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई सुधार किए हैं। इसमें शराब कारोबार में पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी शामिल है जहां बिचौलियों को खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा हम रेत खनन नीति पर काम कर रहे हैं, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है और इसमें शामिल लोग अब जेल में हैं। हमें उम्मीद है कि इससे लीकेज बंद होगी और राजस्व बढ़ेगा।

हाल में आपने 16वें वित्त आयोग के सदस्यों से मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ के लिए आपकी क्या अपेक्षाएं हैं?

हमने 16वें वित्त आयोग से अनुरोध किया है कि भौगोलिक एवं सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त सहायता प्रदान किया जाए। हमारा उद्देश्य राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों तक विकास को पहुंचाते हुए सभी नागरिकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है।

छत्तीसगढ़ के लिए 2024-25 का केंद्रीय बजट कैसा है?

यह एक अच्छा बजट है। यह छत्तीसगढ़ के कल्याण का बजट है। छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए रकम आवंटित की गई है। इसमें अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए एक योजना की भी घोषणा की गई है जिससे 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा।

माओवाद की चुनौती से कैसे निपट रहे हैं?

केंद्र और राज्य में हमारी ‘डबल इंजन’ सरकार माओवाद से लड़ रही है।

First Published : July 29, 2024 | 10:43 PM IST