मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट में आज शामिल होंगे MP CM मोहन यादव

BSL Global Outreach Summit: बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 31, 2025 | 2:16 PM IST

BSL Global Outreach Summit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को नई दिल्ली में बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में हिस्सा लेंगे। वह प्रमुख वैश्विक टैक्सटाइल ब्रांड्स के प्रमुखों के साथ चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है। ये समिट भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगी। इस समिट में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे यह समिट वैश्विक सोर्सिंग और खरीद समुदाय की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप, सप्लाई चेन के प्रमुख हितधारकों को एक मंच प्रदान करेगी।

समिट में यादव जिन वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे उनमें वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी आदि शामिल हैं। इस दौरान वह समिट को राज्य की औद्योगिक क्षमता, निवेश संभावनाओं एवं टेक्सटाइल नीति पर संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि समिट का मुख्य उद्देश्य वैश्विक टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग के दो प्रमुख स्तंभों अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों (जैसे वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग) और स्थापित विनिर्माण कंपनियों को नेटवर्किंग, सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित करना है। मध्यप्रदेश के लिए यह समिट विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह राज्य को वैश्विक ब्रांड्स के लिए एक पसंदीदा सोर्सिंग गंतव्य के रूप में स्थापित करने, टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और ‘मेड इन एमपी’ उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने का एक प्रभावी मंच साबित होगी।

First Published : July 31, 2025 | 2:16 PM IST