भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को भोपाल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने पार्टी के विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया। (पीटीआई फोटो)
बैतूल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक Hemant Khandelwal मध्य प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। मंगलवार को उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना नामांकन जमा किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने। चूंकि कोई और नामांकन जमा नहीं हुआ है इसलिए मतदान नहीं होगा और 2 जुलाई को उनके निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। वह पांच वर्ष पहले प्रदेश अध्यक्ष बने वर्तमान सांसद विष्णु दत्त शर्मा का स्थान लेंगे।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
उल्लेखनीय है कि पेशे से व्यवसायी हेमंत खंडेलवाल को मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला नेता माना जाता है। वह 2008-09 में पिता विजय खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बैतूल संसदीय क्षेत्र से जीतकर पहली बार सांसद बने थे। वर्ष 2013 से 2018 तक विधायक रहे और 2023 में उन्हें एक बार फिर विधायक के रूप में जीत मिली। हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय खंडेलवाल भाजपा के पुराने नेता रहे हैं और पार्टी संगठन से उनका बहुत पुराना जुड़ाव रहा है।