भारत

Madhya Pradesh : BPCL करेगी लगभग 50,000 करोड़ का निवेश, तैयार होंगे पेट्रो केमिकल उत्पाद

विस्तारित परियोजना में किए जाने वाले इस निवेश से करीब 2,000 प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार होंगे तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 11, 2023 | 6:10 PM IST

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की निवेश संवर्धन संबंधी उप समिति ने मंगलवार को सागर जिले के बीना में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजना को मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना के तहत स्थापित होने वाले विस्तारित संयंत्र में विभिन्न पेट्रो केमिकल उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, ‘भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े निवेश के लिए बड़ी रियायतें देने का निर्णय लिया गया है।

बीना रिफाइनरी के परिसर में BPCL एक विस्तारित संयंत्र लगाएगा जिसमें लगभग 45 से 50 हजार करोड़ का निवेश होगा। यह मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यहां गैसोलिन, डीजल, एटीएफ, एलएलडीपीई, एचडीपीई, पॉली प्रोपाइलिन आदि पेट्रोलियम के बाय प्रॉडक्ट तैयार किए जाएंगे।’

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की स्थापना से मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम, केमिकल, पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। परियोजना में फीडस्टॉक की उपलब्धता के साथ क्षेत्र में कई डाउनस्ट्रीम एमएसएमई की भी स्थापना देखने को मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परियोजना की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

First Published : April 11, 2023 | 6:10 PM IST