facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, यूपी में नए गठबंधन से क्या बढ़ेगी SP की मुश्किलें!  

पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी Apna Dal (Kamerawadi) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM के साथ मिल कर PDM के नाम से नया गठबंधन बना लिया है।

Last Updated- March 31, 2024 | 7:54 PM IST
पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, यूपी में नए गठबंधन से क्या बढ़ेगी SP की मुश्किलें! , Pallavi Patel joins hands with Owaisi, will the new alliance in UP increase SP's problems?

Lok Sabha Election 2024: सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (India Alliance) की जंग के बीच उत्तर प्रदेश में कुछ छोटे दलों ने मिलकर एक नए मोर्चे का गठन किया है। कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी (SP) की बगलगीर रही पल्लवी व कृष्णा पटेल (Pallavi and Krishna Patel) की अपना दल कमेरावादी Apna Dal (Kamerawadi) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM के साथ मिल कर पीडीएम (PDM) के नाम से नया गठबंधन बना लिया है।

कम से कम 35 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना

अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और ओवैसी ने रविवार को राजधानी लखनऊ में इस नए गठबंधन का एलान किया। इस गठबंधन में कुछ अन्य छोटे दल भी शामिल हो गए हैं। अब इस गठबंधन की उत्तर प्रदेश में कम से कम 35 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है। पल्लवी पटेल ने रविवार को साफ कहा कि उनकी रणनीति में वाराणसी व मिर्जापुर जैसी सीटें शामिल हैं।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो मिर्जापुर में खुद पल्लवी पटेल की बहन व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एनडीए प्रत्याशी हैं। पिछड़ों में कुर्मी बिरादरी के बीच आधार रखने वाली पार्टी अपना दल दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक का नेतृत्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथ में है तो दूसरे धड़े की कमान उन्हीं की बड़ी बहन पल्लवी पटेल व मां कृष्णा पटेल के पास है।

Also read: Hindenburg प्रभाव से बाहर निकला Adani Group, तेजी से विस्तार के रास्ते पर

यूपी में नए गठबंधन से क्या बढ़ेगी सपा की मुश्किलें!

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) सपा के साथ थी और खुद पल्लवी पटेल सपा के ही सिंबल पर चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं। बीते कुछ समय से पल्लवी पटेल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव में बन नहीं रही थी। पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर राज्यसभा व विधान परिषद चुनावों में पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगाया था। उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) के नारे को छलावा बताया था। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में पल्लवी पटेल ने इंडिया गठबंधन में अपने लिए मिर्जापुर, फूलपुर व कौशांबी सीटें मांगी थीं।

क्या सपा के मुस्लिम वोटों में सेंध लगा पाएगा नया गठबंधन?

रविवार को ओवैसी और पल्लवी पटेल ने कहा कि उनका गठबंधन प्रदेश में पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुसलमान) के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सरकार के साथ ही मुख्य विपक्ष के भी खिलाफ है। गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में सपा ने रामपुर, संभल, मुरादाबाद, आजमगढ़ सहित पांच सीटों पर जीत हासिल की थी जहां मुस्लिम मतों की खासी तादाद है। ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन के बाद सपा को इन सीटों पर नुकसान हो सकता है। पीडीएम मोर्चे में राष्ट्र उदय पार्टी और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी जैसे छोटे दल भी शामिल हैं।

First Published - March 31, 2024 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट