facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Jio Hotstar domain: वेबसाइट नए मालिक ने खरीदी

इस डोमेन के असली मालिक (दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर थे) ने इसे रिलायंस को 1 करोड़ रुपये में बेचने की मांग की थी।

Last Updated- October 28, 2024 | 5:16 PM IST
JioHotstar

Jio Hotstar डोमेन को लेकर चल रही चर्चा में एक नया मोड़ आ गया है। दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने हाल ही में यह वेबसाइट खरीदी है। इससे पहले, इस डोमेन के असली मालिक (दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर थे) ने इसे रिलायंस को 1 करोड़ रुपये में बेचने की मांग की थी।

अब जब आप ‘Jio Hotstar dot com’ पर जाते हैं, तो आपको जैनम और जीविका का संदेश दिखाई देता है। इसमें वे अपनी यात्रा के बारे में बताते हैं, जो इस गर्मी में 50 दिनों के लिए भारत आने से शुरू हुई थी। उन्होंने भारत में अलग-अलग बैकग्राउंड के बच्चों से मुलाकात की, उन्हें पढ़ाई के तरीके सिखाए और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

भाई-बहन ने कहा कि वे अपनी इस यात्रा की यादें इस वेबसाइट पर शेयर करेंगे। उन्होंने बताया कि जब वे भारत में थे उन्होंने इस डोमेन को दिल्ली के सॉफ्टवेयर डेवलपर से खरीदा। इस खरीद के लिए उन्होंने भारत में अपने समय के दौरान एकत्रित किए गए दान का उपयोग किया। उन्होंने कहा, “जब हम दुबई लौटे, तो हमने इस कलेक्शन का एक हिस्सा इस डेवलपर की मदद के लिए इस्तेमाल किया और यह डोमेन खरीदा।”

संदेश में यह भी कहा गया है कि वे अपनी इस यात्रा से और लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं और इस डोमेन को भविष्य में किसी ऐसे व्यक्ति के लिए उपलब्ध रखना चाहते हैं, जो इस अच्छे काम को आगे बढ़ाना चाहता हो।

Reliance ने नहीं किया संपर्क

इस सौदे की कीमत का खुलासा वेबसाइट पर नहीं किया गया। खास बात यह है कि इससे पहले सॉफ्टवेयर डेवलपर ने कहा था कि रिलायंस ने डोमेन के लिए उनकी मांग पर संपर्क नहीं किया। पहले वेबसाइट पर एक संदेश में डेवलपर ने कहा था, “अगर आपके पास कानूनी लड़ाई के लिए समय और संसाधन हैं, तो आप यह डोमेन मेरी डिमांड की 1/10 कीमत पर खरीद सकते हैं।”

यह वेबसाइट तब चर्चा में आई जब पता चला कि डेवलपर ने 2023 में यह डोमेन रजिस्टर किया था, उम्मीद करते हुए कि रिलायंस इसे खरीदकर उनकी हाई एजुकेशन के लिए मदद कर सकता है। डेवलपर का मानना था कि Disney+ Hotstar और किसी भारतीय कंपनी के बीच संभावित विलय से यह डोमेन काफ़ी वैल्यूएबल हो सकता है।

पिछले हफ्ते, डेवलपर ने एक अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें दुनियाभर से विशेषज्ञों की सलाह मिली, लेकिन वे कानूनी लड़ाई से बचना चाहते थे।

First Published - October 28, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट