भारत

J-K: जल्द तैयार होगी कटरा-बनिहाल रेल लाइन, 95 फीसदी काम पूरा – अधिकारी

111 किलोमीटर लंबी कटरा-बनिहाल रेल लाइन का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 08, 2023 | 2:54 PM IST

उत्तर रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 111 किलोमीटर लंबी कटरा-बनिहाल रेल लाइन का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने शुक्रवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

चौधरी ने परियोजना और जम्मू-कश्मीर में चल रहे अन्य कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान, उनके साथ यूएसबीआरएल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस पी माही, निदेशक आर के हेगड़े और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। माही ने टीम को बताया कि 272 किलोमीटर लंबी परियोजना में से 161 किलोमीटर रेल लाइन को पहले ही चालू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “सभी भूवैज्ञानिक, स्थालकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के बावजूद शेष 111 किलोमीटर लंबे कटरा-बनिहाल खंड पर 95 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है।

चौधरी ने कटरा से आगे मोटर ट्रॉली द्वारा सुरंग टी-1 तक अपना निरीक्षण शुरू किया और उसके बाद, उन्होंने अधिकारियों और एजेंसी के साथ मिलकर सुरंग टी-1 की विस्तृत समीक्षा की। बाद में, उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे ‘चिनाब रेलवे पुल’ का भी निरीक्षण किया।

First Published : July 8, 2023 | 2:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)