facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

चुनावी बॉन्ड योजना: इलेक्टोरल बॉन्ड से अब तक राजनीतिक दलों ने जुटाए 16,518 करोड़ रुपये

चुनावी बांड योजना पर फैसला: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को रद्द कर दिया और इसे 'असंवैधानिक' बताया।

Last Updated- February 15, 2024 | 1:25 PM IST
सेंसेक्स की केवल 8 फर्मों ने चंदे का खुलासा किया, कुल 628 करोड़ रुपये का चंदा दिया, Only 8 Sensex firms disclosed donations, donated a total of Rs 628 crore

इलेक्टोरल बॉन्ड को आज यानी 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने ऐतेहासिक फैसला सुनाते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के पहले केंद्र ने 5 फरवरी को लोकसभा को बताया था कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के माध्यम से 30 किश्तों में 16,518 करोड़ रुपये के चुनावी बांड बेचे गए हैं।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “भारतीय स्टेट बैंक से खरीदे गए चुनावी बांड (चरण- I से चरण-XXX) का कुल मूल्य लगभग 16,518 करोड़ रुपये है।”

एसबीआई को 8.57 करोड़ रुपये का कमीशन

चौधरी ने कहा कि केंद्र ने पहले 25 चरणों के लिए चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए एसबीआई को 8.57 करोड़ रुपये का कमीशन दिया है। इसके अलावा, इसने अब तक सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) को 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

ये भी पढ़ें- Electoral Bonds ‘असंवैधानिक’: सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला,चुनावी बॉन्ड को बताया सूचना के अधिकार का उल्लंघन

केंद्र ने 2 जनवरी, 2018 को चुनावी बॉन्ड योजना को अधिसूचित किया। चौधरी ने कहा कि मुख्य उद्देश्य “यह सुनिश्चित करना था कि स्वच्छ कर भुगतान किया गया पैसा उचित बैंकिंग चैनल के माध्यम से राजनीतिक फंडिंग की प्रणाली में आ रहा है”। हालांकि, दानदाताओं के नाम गुमनाम रहे और सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर रहे।

ये बांड विशेष रूप से राजनीतिक दलों को धन के योगदान के लिए जारी किए गए थे और इन्हें केवल भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में ही खरीदा जा सकता था।

कोर्ट ने सुनाया फैसला 

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को रद्द कर दिया और इसे “असंवैधानिक” बताया। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि नागरिकों को अपने राजनीतिक दलों की फंडिंग के बारे में जानने का अधिकार है क्योंकि यह एक सूचित चुनावी विकल्प बनाने के लिए आवश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी कंपनी द्वारा वित्तीय सहायता से बदले की व्यवस्था हो सकती है।

अपने फैसले में, SC ने SBI से चुनावी बांड जारी करना बंद करने और राजनीतिक दलों को इन बांडों के माध्यम से किए गए सभी दान का विवरण भारत के चुनाव आयोग (ECI) को प्रस्तुत करने के लिए कहा है। ईसीआई को 31 मार्च तक पूरा विवरण अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने का आदेश दिया गया है।

First Published - February 15, 2024 | 12:53 PM IST

संबंधित पोस्ट