भारत

Ganesh Chaturthi 2024: महाराष्ट्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव प्रारंभ, सुरक्षा के लिए 15,000 पुलिसकर्मी तैनात

बच्चों और बुजुर्गों सहित परिवार के लोग 'गणपति बप्पा मोरया' के जयघोष और ढोल-नगाड़ों के बीच अपने प्रिय भगवान को घर लाने के लिए सुबह-सुबह ही अपने घरों से निकल पड़े।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 07, 2024 | 4:07 PM IST

Ganesh Chaturthi 2024: महाराष्ट्र में शनिवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें राज्यभर में घरों और सार्वजनिक पंडालों में भगवान की मूर्तियों की स्थापना धूमधाम और उल्लास के साथ की गई। बच्चों और बुजुर्गों सहित परिवार के लोग ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष और ढोल-नगाड़ों के बीच अपने प्रिय भगवान को घर लाने के लिए सुबह-सुबह ही अपने घरों से निकल पड़े। कई लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को ऑटो, कार और अन्य परिवहन माध्यमों से ले जाते देखे गए।

मुंबई में 10 दिवसीय उत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा लगभग 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कांस्टेबल, होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल, त्वरित कार्य बल और दंगा नियंत्रण इकाई के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

Also read: PM-KISAN की 18वीं किस्त इस तारीख को हो सकती है जारी; लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, फटाफट करें चेक

इसी बीच तेलंगाना में भी गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत धूमधाम और उत्साह के साथ हुई। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने यहां खैरताबाद में एक पंडाल में पूजा-अर्चना की। इस वर्ष पंडाल में भगवान गणेश की 70 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। उत्सव के लिए राज्यभर में खास तौर पर हैदराबाद में कई पंडाल लगाए गए हैं।

First Published : September 7, 2024 | 4:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)