केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने की वकालत की। गडकरी ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के 42वें दीक्षांत समारोह में कहा, ‘हम स्मार्ट शहर बना रहे हैं… हम इस बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं कि हमें स्मार्ट गांव कैसे बनाने चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘यह बात मेरे दिमाग में है। मैं भी एक स्मार्ट गांव बना रहा हूं। 1,000 वर्ग फीट का प्लॉट, पांच लाख रुपये में 500 वर्ग फीट का घर… और पूरी जिंदगी बिजली और पानी मुफ्त।’ गडकरी ने कहा कि ज्ञान बहुत महत्त्वपूर्ण है और ज्ञान को संपत्ति में बदलना देश का भविष्य है।