भारत

स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाएं: गडकरी

स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने का सुझाव, मुफ्त बिजली-पानी और किफायती आवास की पेशकश।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 04, 2024 | 11:14 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने की वकालत की। गडकरी ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के 42वें दीक्षांत समारोह में कहा, ‘हम स्मार्ट शहर बना रहे हैं… हम इस बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं कि हमें स्मार्ट गांव कैसे बनाने चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘यह बात मेरे दिमाग में है। मैं भी एक स्मार्ट गांव बना रहा हूं। 1,000 वर्ग फीट का प्लॉट, पांच लाख रुपये में 500 वर्ग फीट का घर… और पूरी जिंदगी बिजली और पानी मुफ्त।’ गडकरी ने कहा कि ज्ञान बहुत महत्त्वपूर्ण है और ज्ञान को संपत्ति में बदलना देश का भविष्य है।

First Published : December 4, 2024 | 11:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)