भारत

जम्मू जिले के अखनूर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में बाढ़ जैसे हालात

जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाने के लिये बचाव अभियान शुरू किया गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 23, 2023 | 9:34 AM IST

जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण शनिवार को चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई।

जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाने के लिये बचाव अभियान शुरू किया गया था।

जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) हरविंदर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘चिनाब नदी उफान पर है। नदी के किनारों के आसपास के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नदी का पानी गांवों के करीब पहुंच गया है इसलिये हम यहां से लोगों को निकालने आए हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं।’

उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के खतरे के मद्देनजर इलाके से 105 लोगों को निकाला गया है। राष्ट्रीय तथा राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय अधिकारियों को बचाव कार्यों में लगाया गया है।

First Published : July 23, 2023 | 9:34 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)