facebookmetapixel
Delhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीद

पर्यटकों को वापस लाने की कवायद, पहलगाम में फंसे पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा बढ़ी

भारतीय रेल ने पर्यटकों के लिए एक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन बुधवार रात कटरा से रवाना होकर गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेगी।

Last Updated- April 24, 2025 | 6:50 AM IST
Pahalgam Attack
प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्व सरकारी अधिकारी श्रीमंत डे मंगलवार से ही कश्मीर घाटी में छाए सन्नाटे के बीच उदास बैठे हैं। पहलगाम में भयावह आतंकी हमले के समय वह पश्चिम बंगाल से 30 लोगों के दल के साथ कश्मीर घूमने आए हैं। फोन पर डे ने बताया, ‘हम कुछ घंटे पहले ही घास के मैदानों से निकलकर शहर लौटे थे, तभी हमें पहलगाम पर आतंकवादी हमले के बारे में पता चला।’ उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई हलचल नहीं है। पहलगाम के मुख्य बाजार और उसके आसपास के सभी होटल ऐसे पर्यटकों से भरे हुए हैं, जो शहर से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं।

डे ने कहा, ‘सुरक्षा बलों में से किसी ने हमें बताया कि एक या दो दिन में हमें घर वापस जाने के लिए वाहन और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।’ उन्होंने बताया कि उन्हें वैष्णो देवी भी जाना था मगर अब वे अपनी यात्रा छोटी कर सकते हैं। जो लोग जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं उनके लिए सरकार सक्रियता से कदम उठा रही है। जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से पहलगाम और उसके आसपास फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं। मंगलवार दोपहर को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

भारतीय रेल ने पर्यटकों के लिए एक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन बुधवार रात कटरा से रवाना होकर गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, ‘यदि जरूरत पड़ी तो उत्तर रेलवे अपने पास उपलब्ध बोगियों का उपयोग कर आगे और अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा कर सकता है।’ अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से प्रस्थान करने वाली सामान्य रेलगाड़ियां निर्धारित समय पर चल रही हैं। रेलवे के अधिकारी श्रीनगर में फंसे अतिरिक्त यात्रियों को ट्रेनों में जगह दे रहे हैं।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में मेमू सेवाएं पूरी तरह चालू हैं और नियमित रेलगाड़ियां सामान्य रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया, ‘अभी तक ट्रेन रद्द करने या किसी बड़े बदलाव की कोई सूचना नहीं है।’ सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खास तौर पर उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर हाल ही में बनाए गए संगलदान-रियासी सेक्शन में।

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन की योजना में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया था और स्थिति वही है। रेलवे फिलहाल यात्रियों को वहां से निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।’ इस बीच सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत में रामबन जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 44) पांच इलाकों में बह गया था। हालांकि अधिकारी सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए सड़क संपर्क को आंशिक तौर पर बहाल करने में सफल रहे हैं मगर स्थिति अभी भी मुश्किल बनी हुई है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात सुगम बनाने का निर्देश दिया है ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें। यह नियंत्रित और संगठित तरीके से किया जाना चाहिए क्योंकि सड़कें अभी भी कई जगहों पर टूटी हुई हैं। हम फंसे हुए सभी वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम अभी वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ सहयोग करेगा।’

First Published - April 23, 2025 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट