भारत

बिजली खपत घटकर 144.2 अरब यूनिट पर, ज्यादा बारिश का दिखा असर

एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति भी अगस्त, 2024 में घटकर 216.68 गीगावॉट (एक गीगावॉट बराबर 1,000 मेगावॉट) रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में 236.29 गीगावॉट थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2024 | 10:57 PM IST

देश में बिजली खपत अगस्त में सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत घटकर 144.21 अरब यूनिट रही। इसका मुख्य कारण देश भर में सामान्य से अधिक बारिश होना है, जिसके कारण एयर कंडीशनर और डेजर्ट कूलर जैसे उपकरणों का उपयोग कम हो गया।

अगस्त में देश में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 248.1 मिमी से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त, 2023 में बिजली की खपत 151.32 अरब यूनिट रही थी। एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति भी अगस्त, 2024 में घटकर 216.68 गीगावॉट (एक गीगावॉट बराबर 1,000 मेगावॉट) रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में 236.29 गीगावॉट थी।

First Published : September 1, 2024 | 10:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)