दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम 2023-24 के लिए दिल्ली के 18 मेट्रो स्टेशनों पर पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए हैं। बूथ 2 जून तक खुले रहेंगे और दो पालियों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक काम करेंगे।
इससे पहले पंजाब सरकार ने तीन दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान भी शुरू किया था। एक जिला अस्पताल से अभियान की शुरुआत करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान में 28 मई से 30 मई तक पंजाब के 12 जिलों में 0-5 वर्ष की आयु के 14 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
हरियाणा ने भी रविवार को इसी तरह का एक अभियान शुरू किया, जिसमें कहा गया कि छह जिलों में पल्स पोलियो 2023-24 के पहले उप-राष्ट्रीय टीकाकरण राउंड (sub-national immunisation round) के तहत लगभग 15 लाख बच्चों को कवर किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ये छह जिले फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, मेवात, सोनीपत और कैथल हैं।
बूथ दिवस में जिन बच्चों को दवा नहीं पिलाई जा सकी, उनको पोलियो की दवा पिलाने के लिए घर-घर जाकर हरियाणा में तीन दिवसीय अभियान अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। पहले दिन, राज्य में पांच साल से कम उम्र के लगभग 790,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
कुतुब मीनार
सुल्तानपुर
नई दिल्ली
अर्जन गढ़
दिल्ली हाट – आईएनए
एम्स
ग्रीन पार्क
हौज खास
मालवीय नगर
साकेत
लाजपत नगर
कालकाजी मंदिर
गोविंदपुरी
हरकेश नगर ओखला
जसोला अपोलो
सरिता विहार
बदरपुर बॉर्डर
छतरपुर