facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

व्यापार करार पर मोदी-ट्रंप में चर्चा! 12 फरवरी को वा​शिंगटन जाएंगे प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले ही ट्रंप ने अपना ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा और इस हासिल करने के लिए दूसरे देशों पर शुल्क लगाने का अपना एजेंडा साफ कर दिया था।

Last Updated- February 05, 2025 | 10:41 PM IST
Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत अमेरिका के साथ सीमित या लघु व्यापार समझौते पर नए सिरे से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है। मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अ​धिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मोदी की यात्रा के एजेंडे पर अभी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यदि अमेरिका चाहे तो हम उसके साथ लघु व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’ मोदी 12 फरवरी को वा​शिंगटन जाएंगे।

यात्रा की तैयारी के लिए वाणिज्य, उद्योग और विदेश मामलों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उन मुद्दों की पहचान करने के लिए गहन चर्चा में लगे हुए हैं, जिन पर भारत अमेरिका के साथ बात कर सकता है। इस चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाना है। ट्रंप के साथ मोदी की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध फिर से शुरू होने की आशंका है। अमेरिका के पड़ोसी देशों मेक्सिको और कनाडा के साथ भी शुल्क पर खींचतान देखी जा रही है। 

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले ही ट्रंप ने अपना ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा और इस हासिल करने के लिए दूसरे देशों पर शुल्क लगाने का अपना एजेंडा साफ कर दिया था। भारत ने शुल्क को लेकर ट्रंप की चिंता को दूर करने की दिशा में कदम उठाए हैं। बजट में मोटरसाइकिल, अप​शिष्ट और कबाड़ आइटम, इथरनेट ​स्विच आदि पर बुनियादी सीमा शुल्क में कटौती की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत को ज्यादा शुल्क लगाने वाले देश की जमात में शामिल करने की प्रतिक्रिया में ये कदम उठाए गए हैं।

भारत सरकार के अधिकारी भी ट्रंप प्रशासन के तहत व्यापार संबंधी मामलों पर चर्चा शुरू करने के लिए नए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) की नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। ट्रंप के सत्ता संभालने के तत्काल बाद जारी ‘अमेरिका फर्स्ट ट्रेड पॉलिसी’ पर ज्ञापन के अनुसार अमेरिकी सरकार उन देशों की पहचान करेगी जिनके साथ अमेरिकी श्रमिकों, किसानों और अन्य लोगों के लिए निर्यात बाजार पहुंच प्राप्त करने के लिए द्विपक्षीय या क्षेत्र-विशिष्ट आधार पर समझौतों पर बातचीत की जा सकती है। 

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत ने अमेरिका के साथ लघु या सीमित व्यापार समझौते पर व्यापक चर्चा की थी। मगर अच्छी प्रगति होने के बावजूद कुछ विवादास्पद मुद्दों का समाधान नहीं होने के कारण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। 2021 में जो बाइडन की सरकार बनने के बाद यह समझा गया कि दोनों देश एक नया व्यापार करार करेंगे क्योंकि नई सरकार ने अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था।

भारत अमेरिका द्वारा शुरू किए गए 14 सदस्यीय समूह भारत-प्रशांत आर्थिक समृद्धि फोरम (आईपीईएफ) में शामिल हो गया था। मगर उसके चार स्तंभों में से एक ‘व्यापार स्तंभ’ से बाहर निकल गया क्योंकि इसमें प्रतिबद्धताओं पर स्पष्टता नहीं थी। 

First Published - February 5, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट