भारत

Delhi Weather Today: आज की रात होगी कड़ाके की ठंड, प्रदूषण के चलते बढ़ा स्मॉग का खतरा

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 दर्ज किया गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2024 | 9:24 AM IST

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को ठंड, धुंध और बढ़ते प्रदूषण की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, बुधवार की रात इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात के रूप में दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक, यानी 10.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। इस सीजन की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को थी, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

प्रदूषण का खतरा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 दर्ज किया गया। हालांकि, इसमें मामूली सुधार देखा गया है, क्योंकि बुधवार को एक्यूआई 312 दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह 6 बजे विभिन्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) निम्न प्रकार दर्ज किया गया: आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 318, बवाना में 341, बुराड़ी क्रॉसिंग में 320, जहांगीरपुरी में 354, चांदनी चौक में 293, द्वारका सेक्टर 8 में 332, आईजीआई एयरपोर्ट पर 301, आईटीओ में 284, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 267, लोधी रोड पर 261, मुंडका में 364, नरेला में 312, नेहरू नगर में 331, पटपड़गंज में 325, पंजाबी बाग में 311, पूसा में 281, आरके पुरम में 310, रोहिणी में 317, शादिपुर में 351, विवेक विहार में 328 और वज़ीरपुर में 330।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के फरीदाबाद (176), गुरुग्राम (221), गाज़ियाबाद (260), ग्रेटर नोएडा (227) और नोएडा (282) की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है: 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से अधिक को ‘गंभीर’ माना जाता है।

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मध्यम स्तर के कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा, दिल्ली में 28 नवंबर के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

First Published : November 28, 2024 | 9:24 AM IST