भारत

Delhi Weather Update: दिल्ली में सुहाना मौसम, केरल-कर्नाटक के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

Delhi weather update: राजधानी में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 20, 2025 | 9:12 AM IST

दिल्ली में रविवार को भी मॉनसून का असर बना रहा और मौसम सुहावना बना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान सतह पर हवा की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

राजधानी में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश कम होने की वजह से ह्यूमिडिटी बढ़ सकती है। हालांकि, दिल्ली के लिए किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘सैटिस्फैक्टरी’

लगातार हो रही हल्की बारिश के चलते दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘संतोषजनक’ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 20 जुलाई की सुबह 7 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 66 रिकॉर्ड किया गया।

19 जुलाई को 24 घंटे का औसत AQI 54 रहा था। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर इलाकों में भी एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला। यहां AQI क्रमश: 72, 57 और 60 दर्ज किया गया।

CPCB के मुताबिक:

  • 0–50: अच्छा (Good)

  • 51–100: संतोषजनक (Satisfactory)

  • 101–200: सामान्य (Moderate)

  • 201–300: खराब (Poor)

  • 301–400: बहुत खराब (Very Poor)

  • 401–500: बेहद खराब (Severe)

केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट का मतलब है कि कुछ इलाकों में 21 सेमी या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है।

केरल में कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट है, जबकि एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

केरल और कर्नाटक के समुद्री इलाकों में 40–50 kmph की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 60 kmph तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा उत्तराखंड, तमिलनाडु और बिहार में भी ऑरेंज अलर्ट है, जबकि राजस्थान को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी है।

First Published : July 20, 2025 | 9:12 AM IST