भारत

Pahalgam terror attack: डिफेंस सेक्रेटरी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है और माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 05, 2025 | 2:44 PM IST

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आंतकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह (Defence Secretary Rajesh Kumar Singh) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है और माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

Also read: चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम में भारत की रिजर्वायर फ्लशिंग शुरू; सूखेगा पाकिस्तान का गला!

भारतीय सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट- पीएम मोदी

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को टॉप रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए “पूर्ण अभियानगत स्वतंत्रता” दी थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। मोदी ने आतंकवाद को करारा झटका देने के राष्ट्रीय संकल्प पर भी जोर दिया।

First Published : May 5, 2025 | 2:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)