facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Cyber Fraud Alert: भूलकर भी न करें इस ऐप को डाउनलोड, IRCTC ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated- April 17, 2023 | 10:09 AM IST
Bank Fraud

लोग अक्सर किसी भी ऐप की जानकारी लिए बिना उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान तक उठाना पड़ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों को एक फर्जी ऐप के बारे में आगाह किया ।
बता दें कि IRCTC ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी कर एक फर्जी ऐप की पहचान बताई है जिससे कि किसी भी यूजर के साथ साइबर फ्रॉड (cyber fraud) न हो ।

क्या है ऐप का नाम?

आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस ऐप को डाउनलोड करने से मना किया है उस ऐप का नाम –irctcconnect.apk है और न ही इस फिशिंग वेबसाइट–https://irctc.creditmobile.site पर जाने को कहा है। बता दें कि इस ऐप को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए से लोगों को भेजा जा रहा था । इस ऐप का अगर किसी भी यूजर के पास लिंक भी आता है तो उस पर क्लिक भी न करें। दरअसल, इस ऐप के जरिए साइबर फ्रॉड हो रहा है।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स, यूपीआई डिटेल्स , क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल आदि लीक हो जाएंगी और आपको भारी नुकसान तक उठाना पड़ सकता है ।

क्या है आईआरसीटीसी की एडवाइजरी

आईआरसीटीसी ने एडवाइजरी में कहा है कि ‘फ्रॉडस्टर बड़े स्तर पर एक फिशिंग लिंक भेजते हैं और यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने को कहते हैं। जो लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उन यूजर्स की नेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स जैसे यूपीआई, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड आदि जैसी जानकारियां को हैक कर लिया जाएगा । इससे फ्रॉड से बचने के लिए आईआरसीटीसी ने लोगों से इस तरह की फर्जी ऐप को डाउनलोड न करने को कहा है ।

IRCTC ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह रेलवे से जुड़ी किसी भी आधिकारिक सूचना या किसी अन्य डिटेल्स के लिए गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल स्टोर से ऑफीशियली IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने को कहा है । इसके साथ ही IRCTC ने यह भी कहा है कि वह कभी किसी भी ग्राहक से उससे उसका पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग पासवर्ड या फिर यूपीआई डिटेल शेयर करने को कभी भी कॉल नहीं करता ।

First Published - April 17, 2023 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट