facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

Cyber Fraud Alert: भूलकर भी न करें इस ऐप को डाउनलोड, IRCTC ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated- April 17, 2023 | 10:09 AM IST
Bank Fraud

लोग अक्सर किसी भी ऐप की जानकारी लिए बिना उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान तक उठाना पड़ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों को एक फर्जी ऐप के बारे में आगाह किया ।
बता दें कि IRCTC ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी कर एक फर्जी ऐप की पहचान बताई है जिससे कि किसी भी यूजर के साथ साइबर फ्रॉड (cyber fraud) न हो ।

क्या है ऐप का नाम?

आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस ऐप को डाउनलोड करने से मना किया है उस ऐप का नाम –irctcconnect.apk है और न ही इस फिशिंग वेबसाइट–https://irctc.creditmobile.site पर जाने को कहा है। बता दें कि इस ऐप को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए से लोगों को भेजा जा रहा था । इस ऐप का अगर किसी भी यूजर के पास लिंक भी आता है तो उस पर क्लिक भी न करें। दरअसल, इस ऐप के जरिए साइबर फ्रॉड हो रहा है।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स, यूपीआई डिटेल्स , क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल आदि लीक हो जाएंगी और आपको भारी नुकसान तक उठाना पड़ सकता है ।

क्या है आईआरसीटीसी की एडवाइजरी

आईआरसीटीसी ने एडवाइजरी में कहा है कि ‘फ्रॉडस्टर बड़े स्तर पर एक फिशिंग लिंक भेजते हैं और यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने को कहते हैं। जो लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उन यूजर्स की नेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स जैसे यूपीआई, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड आदि जैसी जानकारियां को हैक कर लिया जाएगा । इससे फ्रॉड से बचने के लिए आईआरसीटीसी ने लोगों से इस तरह की फर्जी ऐप को डाउनलोड न करने को कहा है ।

IRCTC ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह रेलवे से जुड़ी किसी भी आधिकारिक सूचना या किसी अन्य डिटेल्स के लिए गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल स्टोर से ऑफीशियली IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने को कहा है । इसके साथ ही IRCTC ने यह भी कहा है कि वह कभी किसी भी ग्राहक से उससे उसका पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग पासवर्ड या फिर यूपीआई डिटेल शेयर करने को कभी भी कॉल नहीं करता ।

First Published - April 17, 2023 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट