facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

देश में साइबर क्राइम पर लगाम: 6.69 लाख सिम कार्ड और 1.32 लाख IMEI नंबर हुए ब्लॉक

साइबर क्राइम पर सख्ती: सरकार ने फर्जी सिम कार्ड और अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया, I4C के तहत 3,431 करोड़ रुपये की राशि बचाई।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:27 PM IST
Cyber ​​Crime

साइबर अपराधों पर सख्ती दिखाते हुए केंद्र सरकार ने अब तक 6.69 लाख फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (IMEI) ब्लॉक कर दिए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि सरकार और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (TSPs) ने मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक करता है। ये कॉल्स भारतीय मोबाइल नंबर का उपयोग कर, भारत से ही की गई लगती हैं, लेकिन असल में विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा की जाती हैं।

स्पूफ कॉल्स और डिजिटल फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

बंदी संजय कुमार ने कहा, “हाल ही में फर्जी डिजिटल गिरफ्तारी, फेडेक्स स्कैम और सरकारी अधिकारियों के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में इन स्पूफ कॉल्स का इस्तेमाल किया गया। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे कॉल्स को तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।”

साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मंत्री ने बताया कि 15 नवंबर 2024 तक देश में 6.69 लाख फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख IMEI नंबर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ब्लॉक किए गए हैं।

I4C के तहत बचाए 3,431 करोड़ रुपये

2021 में शुरू किए गए ‘फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम’ के तहत अब तक 9.94 लाख से ज्यादा शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 3,431 करोड़ रुपये की राशि धोखाधड़ी से बचाई जा चुकी है।

यह कदम साइबर अपराधियों के खिलाफ देश की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। सरकार के इस कदम से न केवल साइबर अपराधों पर लगाम कसी जा रही है, बल्कि डिजिटल भारत को सुरक्षित बनाने की दिशा में भी बड़ी पहल हो रही है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - November 27, 2024 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट