facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में सीट हिस्सेदारी को लेकर कांग्रेस के महत्त्वाकांक्षी होने का उड़ाया मजाक

Last Updated- January 14, 2024 | 10:58 PM IST
'Bharat Jodo Nyay Yatra

कांग्रेस ने रविवार को राहुल गांधी की अगुआई में मणिपुर से 67 दिन लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की जो मुंबई तक जाएगी। इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने भारत के लोगों के सामने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर चिंता जताई।

यात्रा की शुरुआत मणिपुर के थोबाल से हुई क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इंफाल के पैलेस ग्राउंड पर सार्वजनिक सभा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म और राजनीति का घालमेल कर लोगों को भड़का रहे हैं। खरगे ने जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में पिछले आठ महीने में एक बार भी दौरा न करने के लिए उनकी आलोचना की।

खरगे को शनिवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष घोषित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के होठों पर ‘राम’ हैं लेकिन दूसरी तरफ एक छुरा है। उन्हें लोगों के प्रति ऐसा रवैया नहीं रखना चाहिए।’

राहुल ने अपनी 6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा के बारे में कहा कि यह लोगों की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की मांग का संदेश देने के बारे में है क्योंकि आर्थिक असमानता बढ़ रही है और एकाधिकार कुछ लोगों के हाथों तक ही सीमित हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है और महंगाई भी है जिसका सामना आम भारतीयों को करना पड़ रहा है जबकि आबादी के महत्त्वपूर्ण वर्ग, जैसे दलित और आदिवासी की आवाज, देश की शासन प्रणाली में कोई खास प्रभाव नहीं रख पा रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहले की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उनका प्रयास लोगों की ‘मन की बात’ को सुनना था और वे भारत के बारे में क्या सोचते हैं यह जानना था। इस न्याय यात्रा के दौरान भी वे ऐसा ही करेंगे जो मुंबई में 20 मार्च को समाप्त होगी।

कांग्रेस ने ‘इंडिया’ के नेताओं को भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर वाकयुद्ध जारी है। शनिवार शाम को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल के साथ गठबंधन कर पश्चिम बंगाल में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस
की इच्छा जताने पर उसका मजाक उड़ाया।

उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त परिषद (एनसीएचएसी) चुनावों के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि तृणमूल ने राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से बेहतर वोट प्रतिशत हासिल किया था।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, ‘बंगाल में उनकी (कांग्रेस) सीट हिस्सेदारी पाने की आकांक्षा तारों को छूने की तरह हैं जबकि उसे अपनी जमीन का ही अंदाजा नहीं है।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने अन्य विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा उन्हें विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने के प्रस्ताव को शनिवार को ठुकरा दिया था और अब जनता दल (यूनाइटेड) के सूत्रों का कहना है कि उनके इस रुख में बदलाव आने की संभावना कम है।

First Published - January 14, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट