भारत

कांग्रेस-कम्युनिस्ट केरल में दुश्मन, बाकी जगह अच्छे मित्र: PM मोदी

लोक सभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस को अपने ‘युवराज’ को केरल से बाहर रखने की सलाह दे रहे हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 27, 2024 | 10:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मजबूत विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रहे कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि वे केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में ‘बीएफएफ’ यानी ‘हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त’ हैं।

मोदी ने तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसके पास देश की प्रगति के लिए कोई खाका नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोक सभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा, इसीलिए उसके नेता उन्हें ‘भला-बुरा’ कहने की रणनीति अपना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे ‘बीएफएफ’ हैं। बीएफएफ का मतलब है-हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री (पिनराई विजयन) पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया और वाम सरकार को फासीवादी करार दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इसके जवाब में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया और उनके पूर्ववर्ती प्रशासनों पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया, लेकिन केरल के बाहर ‘इंडी’ गठबंधन की बैठकों में वे एक साथ बैठते हैं, समोसे और बिस्कुट खाते हैं और चाय पीते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यानी तिरुवनंतपुरम में वे कुछ और कहते हैं तथा दिल्ली में कुछ और कहते हैं। केरल के लोग आगामी लोकसभा चुनावों में इस विश्वासघात का जवाब देंगे।’

कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने गांधी परिवार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का इतिहास दिखाता है कि वह दशकों तक देश को एक परिवार के नियंत्रण में रखने में कैसे कामयाब रही।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उनके (कांग्रेस) लिए उस परिवार के हित देश के अन्य सभी परिवारों से ऊपर हैं।’ उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट भी अब वही रवैया अपना रहे हैं। लोक सभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस को अपने ‘युवराज’ को केरल से बाहर रखने की सलाह दे रहे हैं।

मोदी ने अपने संबोधन में केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोक सभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें।

First Published : February 27, 2024 | 10:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)