facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ : एएआई ने डायल से सेवाओं में कमी पर मांगा स्पष्टीकरण

Last Updated- December 14, 2022 | 11:58 PM IST
delhi airport

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने आज कहा कि उसने दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को एक पत्र भेज कर यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि भीड़-भाड़ की हालिया घटनाओं के बीच ‘सेवाओं में कमी’ दूर करने के लिए उसने क्या उपाय किए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा संचालित एएआई ने वर्ष 2006 में दिल्ली हवाई अड्डे को 30 साल की अवधि के लिए जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली डायल को पट्टे पर दिया था। दोनों के बीच किए गए अनुबंध के अनुसार डायल को कुछ निश्चित उद्देश्य वाली गुणवत्ता आवश्यकताओं को बनाए रखना है।

इस अनुबंध में सेवा गुणवत्ता मानक बताते हैं कि बिजनेस क्लास और इकॉनमी क्लास के यात्रियों के लिए चेक-इन डेस्क पर कतार में लगने का अधिकतम समय क्रमशः पांच मिनट और 20 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

गुणवत्ता मानकों में यह भी कहा गया है कि 95 प्रतिशत यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच के वास्ते कतार में लगने का अधिकतम समय 10 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

अनुबंध के अनुसार अगर इन सेवा गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं किया जाता है, तो एएआई डायल को दंड स्वरूप मासिक राजस्व का 0.5 प्रतिशत भुगतान करने के लिए कह सकता है।

एएआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ की हालिया घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डायल को कुछ सुधारात्मक निर्देश जारी किए हैं।

इसमें कहा गया है कि एएआई द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है, डायल की ओर से जवाब का इंतजार है। अगर जरूरत पड़ती है, तो समझौते के प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। डायल ने एएआई के पत्र के संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

First Published - December 14, 2022 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट