facebookmetapixel
दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो मामले में केंद्र सरकार को लगाई फटकार, यात्रियों को तुरंत मुआवजे का निर्देशइंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती, अन्य एयरलाइंस ने संभलकर किया विस्तारइंडिगो संकट पर सख्त डीजीसीए: गुरुग्राम मुख्यालय में अफसर तैनात, सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब कियानए साल में महंगी होंगी कारें! टाटा, महिंद्रा और होंडा बढ़ाएंगी दाम; बढ़ती इनपुट लागत और रुपये की कमजोरी बनी वजहएआई इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बन रहा भारत, टेक दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांवब्रुकफील्ड रीट्स ने QIP से जुटाए ₹3,500 करोड़, बेंगलूरु के इकोवर्ल्ड कैंपस के अधिग्रहण की तैयारी तेजअगले दिसंबर तक 32,032 पर पहुंच सकता है निफ्टी, सोना $5,000 और चांदी $70 तक जाने की संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू 8% ओवरसब्सक्राइब, कंपनी जुटाएगी ₹24,930 करोड़ की नई पूंजीMeesho की धमाकेदार लिस्टिंग! IPO प्राइस से शेयर 53% चढ़ा, मार्केट कैप ₹76,800 करोड़ के पारफाइनैंशियल वेल्थ बनाने की कोई सीमा नहीं, भारत में इसकी शुरुआत भर हुई है: रामदेव अग्रवाल

दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ : एएआई ने डायल से सेवाओं में कमी पर मांगा स्पष्टीकरण

Last Updated- December 14, 2022 | 11:58 PM IST
delhi airport

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने आज कहा कि उसने दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को एक पत्र भेज कर यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि भीड़-भाड़ की हालिया घटनाओं के बीच ‘सेवाओं में कमी’ दूर करने के लिए उसने क्या उपाय किए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा संचालित एएआई ने वर्ष 2006 में दिल्ली हवाई अड्डे को 30 साल की अवधि के लिए जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली डायल को पट्टे पर दिया था। दोनों के बीच किए गए अनुबंध के अनुसार डायल को कुछ निश्चित उद्देश्य वाली गुणवत्ता आवश्यकताओं को बनाए रखना है।

इस अनुबंध में सेवा गुणवत्ता मानक बताते हैं कि बिजनेस क्लास और इकॉनमी क्लास के यात्रियों के लिए चेक-इन डेस्क पर कतार में लगने का अधिकतम समय क्रमशः पांच मिनट और 20 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

गुणवत्ता मानकों में यह भी कहा गया है कि 95 प्रतिशत यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच के वास्ते कतार में लगने का अधिकतम समय 10 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

अनुबंध के अनुसार अगर इन सेवा गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं किया जाता है, तो एएआई डायल को दंड स्वरूप मासिक राजस्व का 0.5 प्रतिशत भुगतान करने के लिए कह सकता है।

एएआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ की हालिया घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डायल को कुछ सुधारात्मक निर्देश जारी किए हैं।

इसमें कहा गया है कि एएआई द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है, डायल की ओर से जवाब का इंतजार है। अगर जरूरत पड़ती है, तो समझौते के प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। डायल ने एएआई के पत्र के संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

First Published - December 14, 2022 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट