भारत

बिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 177 किमी रेलवे लाइन के दोहरीकरण और 82 किमी चार लेन हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- September 11, 2025 | 9:12 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार में क्षमता विस्तार के उद्देश्य से दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने 3,169 करोड़ रुपये की एक रेलवे लाइन और 4,447 करोड़ रुपये की एक राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी है। बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 177 किलोमीटर लंबे भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट एकल रेलवे लाइन खंड के दोहरीकरण और बक्सर-भागलपुर उच्च गति गलियारे के 82 किलोमीटर लंबी चार लेन वाले मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को मंजूरी दी है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘चार लेन वाला यह सड़क गलियारा 80 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार के साथ यातायात को सुरक्षित, तेज और निर्बाध बनाएगा। इससे यात्रा में लगने वाला समय 1.5 घंटे तक घट जाएगा।’ इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर बनाया जाएगा, जहां सरकार परियोजना लागत का 40 फीसदी हिस्सा डेवलपर को अग्रिम भुगतान करेगी और शेष राशि एन्युइटी के रूप में दी जाएगी।

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने बताया कि प्रस्तावित रेलवे लाइन दोहरीकरण से गतिशीलता में सुधार होगा, जिससे भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। बयान में कहा गया है, ‘ये परियोजनाएं रेल यातायात के साथ-साथ सामान की ढुलाई के लिए भी निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 177 किलोमीटर की वृद्धि होगी। यह परियोजना खंड, देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम), तारापीठ (शक्ति पीठ) जैसे प्रमुख स्थलों को भी रेल संपर्क प्रदान करती है।’

First Published : September 11, 2025 | 9:12 AM IST