Representative Image
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौवीं रात फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका “संयमित और अनुपातिक” जवाब दिया है। यह जानकारी इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दी गई है।
ALSO READ: LoC पर लगातार 9वीं रात गोलीबारी, पाक की फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
यह ताजा तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ा है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने तीन दिन पहले पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तान की फायरिंग को लेकर चर्चा की गई।
सीमा पर गोलीबारी की यह श्रृंखला 24 अप्रैल की रात शुरू हुई थी, जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की थी। तब से पाकिस्तान की ओर से लगातार कई सेक्टरों में फायरिंग की जा रही है।
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, द्विपक्षीय व्यापार रोक दिया है और वाघा बॉर्डर को भी सील कर दिया है। साथ ही, पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अगर भारत सिंधु जल संधि के तहत पानी को मोड़ने की कोशिश करता है, तो इसे “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा।
दोनों देशों ने फरवरी 2021 में संघर्षविराम का एक समझौता किया था, जिसे शांति की दिशा में एक अहम कदम माना गया था। लेकिन अब लगातार हो रही गोलीबारी उस समझौते से पूरी तरह विपरीत है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें गुजरात से जम्मू तक अंतरराष्ट्रीय सीमा, जम्मू से लेकर लद्दाख के कुछ हिस्सों तक नियंत्रण रेखा (LoC), और सियाचिन में वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (AGPL) शामिल है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ रहा है।