भारत

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पिता की याद में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

‘न्यूटन’, ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों तथा ‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज के लिए चर्चित त्रिपाठी ने बिजली के उपकरण तथा सौर ऊर्जा पैनल भी विद्यालय को उपलब्ध कराए हैं

Published by
भाषा   
Last Updated- September 11, 2023 | 4:49 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित अपने गांव बेलसांड में अपने दिवंगत पिता पंडित बनारस तिवारी की याद में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया है। तिवारी का 21 अगस्त को 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

हाल में ‘मिमी’ फिल्म को लेकर ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार’ पा चुके त्रिपाठी ने कहा कि अपने गांव की भावी पीढ़ियों की बेहतरी के लिए योगदान कर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘अपने पिता पंडित बनारस तिवारी की स्मृति में यह पुस्तकालय समर्पित कर मैं गोपालगंज के बेलसांड के विद्यार्थियों के हृदय में ज्ञान एवं साहित्य के प्रति लगाव पैदा होने की आशा करता हूं। शिक्षा सबसे बड़ा उपहार है जिसे हम भावी पीढ़ियों को दे सकते हैं और शिक्षार्जन की उनकी यात्रा में योगदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’

त्रिपाठी और उनके बड़े भाई ने अपने माता-पिता की याद में पंडित बनारस तिवारी फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की है। ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों तथा ‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज के लिए चर्चित त्रिपाठी ने बिजली के उपकरण तथा सौर ऊर्जा पैनल भी विद्यालय को उपलब्ध कराए हैं।

First Published : September 11, 2023 | 4:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)