facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

बिहार पर्यटन विभाग को 113 एकड़ छिपी हुई जमीन का पता चला

यह जानकारी तब सामने आई जब पर्यटन विभाग ने राज्य के भूमि और राजस्व विभाग के पुराने कम्युनिकेशन की गहराई से जांच की।

Last Updated- August 09, 2024 | 6:21 PM IST
कृषि क्षेत्र में तौर-तरीके बदलने की आवश्यकता, Rethink the way we grow food

इस साल की शुरुआत में, बिहार पर्यटन विभाग ने पिछले 30 सालों के सरकारी रिकॉर्ड्स की जांच करते हुए एक चौंकाने वाली जानकारी हासिल की – विभाग के पास 113 एकड़ जमीन थी, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था। इस जमीन के मालिकाना हक का कोई लिखित सबूत नहीं मिला।

गैर मजरुआ और अतिक्रमित जमीन

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन को ‘गैर मजरुआ’ (अनाथ) या अतिक्रमित जमीन के रूप में क्लासिफाई किया गया था। कई मामलों में, यह जमीन पहले दूसरे सरकारी विभागों की थी, लेकिन स्थानीय राजस्व रिकॉर्ड्स को अपडेट करने की प्रक्रिया, जिसे भूमि म्यूटेशन कहा जाता है, अभी पूरी नहीं हुई थी जब इस जमीन का पता चला।

पुराने रिकॉर्ड्स की जांच से मिली जमीन

यह जानकारी तब सामने आई जब पर्यटन विभाग ने राज्य के भूमि और राजस्व विभाग के पुराने कम्युनिकेशन की गहराई से जांच की। इस विशेष पहल का उद्देश्य पर्यटन विभाग की जमीन की पहचान और विकास करना था, खासकर वो जमीनें जो राष्ट्रीय हाइवे के किनारे स्थित हैं।

बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, “हमने पिछले 30 सालों के भूमि और राजस्व विभाग के साथ अपने कम्युनिकेशन की समीक्षा की और इसके लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी। इस प्रक्रिया के बाद हमें ब्लॉक और जिला वार इस जमीन की जानकारी मिली।”

113 एकड़ जमीन में से:

49 एकड़ जमीन नालंदा में मिली
22 एकड़ सहरसा में
13 एकड़ मुंगेर में
12 एकड़ वैशाली में
9 एकड़ भागलपुर में और
5 एकड़ पश्चिम चंपारण में मिली

मंत्री ने बताया, इस साल की शुरुआत में, गया में ‘अतिक्रमित’ 10 एकड़ जमीन को वापस लेने के दौरान पर्यटन विभाग को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डाली थी

हाइवे के किनारे नए टूरिस्ट हब की योजना

एक अधिकारी ने बताया कि विभाग इस नई मिली जमीन का उपयोग हाइवे के किनारे टूरिस्ट सुविधाओं के विकास के लिए करना चाहता है। खासकर, यह विकास बिहार सरकार की 5,000 एकड़ की लैंड बैंक बनाने की मौजूदा पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य राज्य में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करना है।

रिपोर्ट में राज्य के पर्यटन मंत्री के हवाले से बताया गया, “हम पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के साथ सुपौल में अपनी जमीन का पता लगाकर बहुत उत्साहित थे। हम इसे यात्रियों के लिए डेवलप करने जा रहे हैं, जिसमें रेस्तरां और वॉशरूम जैसी सुविधाएं होंगी। हमने सीतामढ़ी के पूनौरा धाम (जो हिंदू देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है) के पास भी एक जमीन का पुनर्वास किया है। जमीन की वसूली के ज्यादातर मामलों में हमने बाउंड्री वॉल्स खड़ी कर दी हैं।”

First Published - August 9, 2024 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट