facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बिहार पर्यटन विभाग को 113 एकड़ छिपी हुई जमीन का पता चला

यह जानकारी तब सामने आई जब पर्यटन विभाग ने राज्य के भूमि और राजस्व विभाग के पुराने कम्युनिकेशन की गहराई से जांच की।

Last Updated- August 09, 2024 | 6:21 PM IST
कृषि क्षेत्र में तौर-तरीके बदलने की आवश्यकता, Rethink the way we grow food

इस साल की शुरुआत में, बिहार पर्यटन विभाग ने पिछले 30 सालों के सरकारी रिकॉर्ड्स की जांच करते हुए एक चौंकाने वाली जानकारी हासिल की – विभाग के पास 113 एकड़ जमीन थी, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था। इस जमीन के मालिकाना हक का कोई लिखित सबूत नहीं मिला।

गैर मजरुआ और अतिक्रमित जमीन

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन को ‘गैर मजरुआ’ (अनाथ) या अतिक्रमित जमीन के रूप में क्लासिफाई किया गया था। कई मामलों में, यह जमीन पहले दूसरे सरकारी विभागों की थी, लेकिन स्थानीय राजस्व रिकॉर्ड्स को अपडेट करने की प्रक्रिया, जिसे भूमि म्यूटेशन कहा जाता है, अभी पूरी नहीं हुई थी जब इस जमीन का पता चला।

पुराने रिकॉर्ड्स की जांच से मिली जमीन

यह जानकारी तब सामने आई जब पर्यटन विभाग ने राज्य के भूमि और राजस्व विभाग के पुराने कम्युनिकेशन की गहराई से जांच की। इस विशेष पहल का उद्देश्य पर्यटन विभाग की जमीन की पहचान और विकास करना था, खासकर वो जमीनें जो राष्ट्रीय हाइवे के किनारे स्थित हैं।

बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, “हमने पिछले 30 सालों के भूमि और राजस्व विभाग के साथ अपने कम्युनिकेशन की समीक्षा की और इसके लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी। इस प्रक्रिया के बाद हमें ब्लॉक और जिला वार इस जमीन की जानकारी मिली।”

113 एकड़ जमीन में से:

49 एकड़ जमीन नालंदा में मिली
22 एकड़ सहरसा में
13 एकड़ मुंगेर में
12 एकड़ वैशाली में
9 एकड़ भागलपुर में और
5 एकड़ पश्चिम चंपारण में मिली

मंत्री ने बताया, इस साल की शुरुआत में, गया में ‘अतिक्रमित’ 10 एकड़ जमीन को वापस लेने के दौरान पर्यटन विभाग को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डाली थी

हाइवे के किनारे नए टूरिस्ट हब की योजना

एक अधिकारी ने बताया कि विभाग इस नई मिली जमीन का उपयोग हाइवे के किनारे टूरिस्ट सुविधाओं के विकास के लिए करना चाहता है। खासकर, यह विकास बिहार सरकार की 5,000 एकड़ की लैंड बैंक बनाने की मौजूदा पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य राज्य में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करना है।

रिपोर्ट में राज्य के पर्यटन मंत्री के हवाले से बताया गया, “हम पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के साथ सुपौल में अपनी जमीन का पता लगाकर बहुत उत्साहित थे। हम इसे यात्रियों के लिए डेवलप करने जा रहे हैं, जिसमें रेस्तरां और वॉशरूम जैसी सुविधाएं होंगी। हमने सीतामढ़ी के पूनौरा धाम (जो हिंदू देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है) के पास भी एक जमीन का पुनर्वास किया है। जमीन की वसूली के ज्यादातर मामलों में हमने बाउंड्री वॉल्स खड़ी कर दी हैं।”

First Published - August 9, 2024 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट