भारत

Bihar Legislative Council: नीतीश कुमार, राबड़ी देवी सहित 9 और उम्मीदवार बिहार विधान परिषद में निर्विरोध जीते

पहले, जद (यू) के पास चार सीटें थीं, लेकिन विधानसभा में उसकी ताकत कम होने के कारण पार्टी ने उनमें से दो सीटों पर अपना दावा वापस ले लिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2024 | 4:52 PM IST

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों ने बिना किसी विरोध के बिहार विधान परिषद की सीटें जीत ली हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मार्च थी। निर्वाचित उम्मीदवारों का विवरण इस प्रकार है: भाजपा से 3, JD(U) से 2, RJD से 4, कांग्रेस से 1 और अन्य दलों से 1।

चुनाव आयोग ने राज्य विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। पहले, जद (यू) के पास चार सीटें थीं, लेकिन विधानसभा में उसकी ताकत कम होने के कारण पार्टी ने उनमें से दो सीटों पर अपना दावा वापस ले लिया है।

पिछले हफ्ते, बिहार के सीएम कुमार ने राज्य विधान परिषद के लिए फिर से चुनाव के लिए आवेदन किया था। यह उनका लगातार चौथा कार्यकाल होगा। उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के समर्थन से अपना नामांकन पत्र जमा किया।

कुमार के अलावा, उनके कैबिनेट सहयोगी संतोष सुमन और जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बिहार में बीजेपी ने 2024 एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : March 14, 2024 | 4:52 PM IST