दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने आज यानी 14 फरवरी को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर को छू गई। DMRC ने बताया कि 13 फरवरी, 2024 के दिन दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या 71.09 लाख दर्ज की गई, जो कि अब तक के डेली पैसेंजर जर्नी के हिसाब से सबसे ज्यादा थे।
बता दें कि इसके पहले 4 सितंबर, 2023 को दिल्ली मेट्रो में 71.03 लाख लोगों ने सफर किया था और रिकॉर्ड कायम किया था। इसके पहले 29 अगस्त 2023 को 69.94 लाख यात्रियों ने सफर किया था ।
यह जानकारी देते हुए DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को 7.109 मिलियन यात्रियों की संख्या दर्ज करके सितंबर 2023 में बनाए गए अपने उच्चतम यात्री यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री सवारी है।
बता दें कि देश में MSP पर कानून बनाने, किसानों के लिए लोन माफ करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरा करने की मांगों को लेकर दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, और दिल्ली की तरफ आने की कोशिश कर रहे है। माना जा रहा है कि इसके चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इस वजह से लोगों ने सफर को आसान बनाने के लिए और ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का सहारा लिया।
कल यानी 13 फरवरी को किसान आंदोलन के चलते DMRC ने घोषणा की थी कि राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ, खान मार्केट, लोक कल्याण मार्ग और बाराखंभा रोड सहित नौ स्टेशनों पर एक या ज्यादा गेट बंद कर दिए गए हैं।
13 फरवरी के दिन दिल्ली-NCR में सफर कर रहे लोगों को जमकर भीड़ का सामना करना पड़ा। सड़कों पर ट्रैफिक जाम के चलते जहां लोग मेट्रो को तरजीह देते दिखे जिसकी वजह से मेट्रो में भी जमकर भीड़ देखने को मिली। हालांकि,सड़क मार्ग ने से होने वाली परेशानी से यात्रियों को निजात मिलती नजर आई।