भारतीय डाक ने अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नए नियमों में अस्पष्टता के कारण अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक बुकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। इससे पहले अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किए गए नए सीमा शुल्क नियमों की वजह से देश के डाक विभाग ने 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के उपहारों के लिए डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।
बयान में कहा गया है, ‘22 अगस्त, 2025 के सार्वजनिक नोटिस के क्रम में डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक बुकिंग पर लगे निलंबन की समीक्षा की है। चूंकि अमेरिका जाने वाली डाक को ले जाने वाले वाहक अब भी उपलब्ध नहीं हैं और नियामक प्रक्रियाओं को लेकर अब भी स्पष्टता नहीं है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 100 अमेरिकी डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज और उपहार सहित सभी प्रकार की डाक बुकिंग को पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाए।’
डाक विभाग ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बयान में कहा गया है, ‘जिन ग्राहकों ने पहले ही सामान बुक करा दिया है और उन्हें भेजा नहीं जा सका है, वे डाक शुल्क वापसी का दावा कर सकते हैं।’
इससे पहले 23 अगस्त को विभाग ने कहा था कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नए मानदंडों में स्पष्टता की कमी के कारण अमेरिका जाने वाली हवाई कंपनियों द्वारा खेप ले जाने से इनकार किए जाने से भारत से अमेरिका तक की डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा इसी साल 30 जुलाई को जारी एक कार्यकारी आदेश के अनुसार, 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के सामान 29 अगस्त से अमेरिका में सीमा शुल्क के अधीन होंगे।